Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में किसान से गालीगलौज और मारपीट के वायरल वीडियो पर तहसीलदार निलंबित, कलेक्ट्रेट में अटैच

Tehsildar suspended over viral video of farmer being abused and assaulted in Mauganj

Tehsildar suspended over viral video of farmer being abused and assaulted in Mauganj

Tehsildar suspended over viral video of farmer being abused and assaulted in Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में प्रभारी तहसीलदार बी.के. पटेल की दबंगई का मामला तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल विवादित वीडियो के बाद संभागीय कमिश्नर बी.एस. जामोद ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, पटेल को मऊगंज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : मऊगंज: नशे के विवाद में कलयुगी बेटे ने माता-पिता व भाई पर तलवार-कुल्हाड़ी से किया हमला, तीनों गंभीर

जमीनी विवाद में आपा खोया, वीडियो वायरल

बता दें कि शनिवार को देवतालाब उप तहसील के अंतर्गत गनीगमा ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार पटेल अचानक भड़क गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने पीड़ित किसान का कॉलर पकड़ लिया, झकझोर दिया और गालीगलौज की। स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया यह वीडियो शनिवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। वीडियो में तहसीलदार को चिल्लाते हुए कहते सुना जा सकता है, इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कमिश्नर की त्वरित कार्रवाई

वायरल वीडियो की शिकायत मिलते ही संभागीय कमिश्नर बी.एस. जामोद ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया और पटेल को जिला कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया। इससे पहले कलेक्टर संजय जैन ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन कमिश्नर की कार्रवाई ने मामला तेजी से निपटाया।स्थानीय किसानों और विपक्षी दलों ने तहसीलदार के व्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों से किसानों का भरोसा डगमगा रहा है। फिलहाल, पटेल से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Exit mobile version