Teeth Cavity Remedies  : दांतों में लगे कीड़ों को जड़ से खत्म कर देंगी किचन में मौजूद ये एक चीज

Teeth Cavity Remedies in Hindi : दांतों में कैविटी की समस्या आजकल काफी आम है, जिससे बच्चे और बड़े दोनों ही परेशान हैं। इन छोटे काले गड्ढों को आमतौर पर दांतों के कीड़े कहा जाता है, जो धीरे-धीरे दांतों को अंदर से खोखला कर देते हैं। अगर लंबे समय तक कैविटी का इलाज न किया जाए तो यह दांतों को पूरी तरह खराब कर सकती है। कैविटी का इलाज डेंटिस्ट से कराने पर खर्च ज्यादा आता है। इसलिए आज हम आपको घर पर ही घरेलू उपाय से कैविटी का इलाज करना बता रहें हैं, जो जड़ से दांतो में जमी कैविटी को खत्म कर देगा।

दांतो में कैविटी होने का कारण

दातों की कैविटी होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे दांतों को ठीक से सफाई न करना। मुंह में बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो जाना। मीठी चीजों का अधिक सेवन अधिक करना। मीठी चीज खाने के बाद मुंह को बिना साफ किये सो जाना। इन आदतों से दांतो में कैविटी होने की समस्या हो सकती है। क्योंकि जब हम खाना खाते हैं तो उसके कुछ टुकड़े दांतो के बीच फंसे रह जाते हैं। दांतो की सफाई के बिना ही अगर हम सो जाते हैं तो दांतो में फंसे खाने के टुकड़े सड़ने लगते हैं, जिससे कैविटी हो जाती है।

 दांतों के कीड़ों से कैसे छुटकारा पाएं- (Dant Ke Kide Kaise Hataye)

दांतों के कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय अपना सकते हैं। अगर आप भी दांतों के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं, तो आपकी रसोई में मौजूद लौंग इसमें बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।

लौंग के फायदे 

लौंग सिर्फ खाने का स्वाद और सुगंध ही नहीं बढ़ाती, बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो दांत दर्द कम करने और कैविटी से राहत दिलाने में मददगार हैं।

कैविटी के लिए लौंग का इस्तेमाल कैसे करें (How to use cloves for cavities)

कैविटी को दूर करने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं…

पिसी हुई लौंग

पिसी हुई लौंग को थोड़े से पानी या नारियल के तेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कैविटी वाली जगह पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें। इससे दर्द और कैविटी से राहत मिल सकती है।

साबुत लौंग

एक साबुत लौंग को कैविटी वाली जगह पर धीरे-धीरे चबाएं या उस जगह पर कुछ देर के लिए दबाकर रखें। यह तरीका भी दर्द और कीड़ों से निजात दिलाने में मदद कर सकता है।

लौंग का तेल

लौंग का तेल भी कैविटी की समस्या में बहुत प्रभावी है। एक रुई के फाहे को लौंग के तेल में डुबोएं और इसे कीड़े वाली जगह पर लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें।

यह भी पढ़े : Kidney Disease Symptoms : आँखों में होने वाले ये बदलाव किडनी के बीमार होने के संकेत देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *