Teeth care home remedy: ऐसे बनाए दांतों को मजबूत और कैविटी मुक्त

Teeth Care Home Remedy

Teeth Care Home Remedy: मनुष्य के शरीर में दांत एक ऐसा अंग होते हैं जो बाहरी सुंदरता के साथ-साथ आंतरिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी होते हैं, बिना दांतों के भोजन चबाया नहीं जा सकता ऐसे में बिना चबाए गया भोजन शरीर में पचता नहीं है और स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाते । ऐसे में हम सभी जिंदगी भर अपने दांतों को सुरक्षित बनाए रखना चाहते हैं जिसके लिए हम विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं।

Teeth Care Home Remedy
Teeth Care Home Remedy

नीम के दातुन से करें Teeth care home remedy

Teeth care home remedy :रोजाना दिन में दो बार ब्रश करना, महंगे-महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बावजूद भी हमारे दांत कई बार सड़ने लगते हैं और कई बार उनमें कीड़े लग जाते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं आप बिना महंगे टूथपेस्ट और दूध के भी अपने दांतों को कैविटी मुक्त बना सकते हैं। जी हां, यह उपाय एकदम कारगर और सस्ता है जहां आपको केवल नीम के दातुन का उपयोग करना होगा।

क्या होता है नीम का दातुन

नीम का दातुन नीम के पेड़ की लकड़ी होती है जो आसानी से बाजार में मिल जाती है। यहां तक कि आप नीम के पेड़ से खुद ही यह लकड़ी तोड़कर अपने दांतों पर लगा सकते हैं। नीम के दातुन में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी ,एंटीफंगल गुण होते हैं। रोजाना नीम के दातुन से ब्रश करने पर आपके दांत सफेद और चमकदार तो होते ही हैं साथ ही दांत की कैविटी और कीड़े भी समाप्त हो जाते हैं।

नीम के दातुन से ब्रश करने के लाभ

Teeth care home remedy :रोजाना नीम के दातुन से ब्रश करने पर आपके मसूड़े की सूजन भी समाप्त होने लगती है। ऐसे में मसूड़े भी स्वस्थ होने लगते हैं जिससे कि दांतों की उम्र भी बढ़ जाती है। इसके अलावा दांतों के आसपास में जमा मैल भी नीम के दातुन से साफ हो जाता है जिससे दांतों की मजबूती और ज्यादा बढ़ जाती है । साथ ही नीम का दातुन इस्तेमाल करने से आपके ओरल बैक्टीरिया भी समाप्त होने लगते हैं जिससे सांस की बदबू की परेशानी भी खत्म हो जाती है।

नीम के दातुन का किस प्रकार उपयोग करें

Teeth care home remedy : नीम के दातुन को आप दांतों पर ब्रश की तरह रगड़ सकते हैं। इसके अलावा नीम के दातुन से ब्रश करने के बाद आपको नीम के दातुन को चबाना भी होगा। इसे चबाने पर आपके आपके मुंह में नीम का रस आने लगता है जो की एंट्री माइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है जिससे दांतों के साथ-साथ मुंह के अन्य परेशानियां भी समाप्त होने लगती है।

ध्यान देने योग्य बात : हमेशा नीम के दातुन को पेड़ से तोड़ने या खरीदने के बाद इसे साफ पानी से धोएं ताकि इसकी लकड़ी साफ हो जाए और आप इसका इस्तेमाल कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *