Site icon SHABD SANCHI

बैंगलुरु में तकनीशियन के साथ 68 लाख रुपये का ऑनलाइन घोटाला

इस समय लोगों के साथ ऑनलाइन घोटाले के केस बढ़ते जा रहे है। दरसल, खबर बैंगलुरु में रहने वाले एक तकनीशियन कि है, जिसे 68 लाख का ऑनलाइन स्कैम हुआ है। एक तकनीशियन के साथ OLX पर ₹15000 का बेड बेचते समय ये धोखा-धड़ी हुई थी।

दरसल, बैगलुरु में रहने वाले एक 39 साल के तकनीशियन जिनका नाम आदिश था और उन्हें ऑनलाइन व्यापारी को ओटीपी भेजने पर 68 लाख रुपये का नुक्सान हुआ।

कैेसे हुआ ऑनलाइन फ्रॉड ?

विक्टिम आदिश ने बताया कि उन्होंने OLX पर एक विज्ञापन पोस्ट किया था। जिसके बाद 6 दिसंबर कि शाम को एक व्यापारी का फोन आया था. उसने अपना नाम रोहित बताया था इऔर कहा था कि वो एक दुकान का मालिक है। जिसे OLX पर दिखे विज्ञापन को खरीदने में रुची दिखाई थी।

जिसके बाद रोहित ने आदिश को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में दिक्कत का हवाला देते हुए आदिश को कहा कि पहले आप मुझे ₹5 भेजीए जिसके बाद मैं आपको पैसे ट्रंसफर कर सकू। इसी तरह से रोहित आदिश को ट्रांजैक्शन ता हवाला देते हुए पैसे कि बार बार लेन देन करने लगा. आखिर में रोहित ने आदिश को एक लिंक दि जिसके बाद आदिश के खाते से लगातार पैसे कटने लगे।

आदिश ने बताया कि रोहित ने दुबारा दुसरा अकाउंट नंबर देकर कहा कि उसके अकांउट में पैसे भेज दें जिसके बाद रोहित सारी रक्म लौटा देगा। आदिश उस खाते में लगातार पैसे भेजते रहे, इश तरग से कुल 68 लाख रुपये खाते से कट चुके थे। इसके बाद आदिश को समझ आ गया था कि यह एक धोखा-धड़ी है।

पुलिसकर्मी ने बताया कि आमतौर पर लोगों के साथ 5 लाख तक का फ्रॉड होता है। लेकिन ये रक्म कुछ ज्यादा ही बड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आदिश के साथ ये फ्रॉड ओटिपि शेयर करने के वजह से हुआ है।

Exit mobile version