रीवा में नल जल योजना के फिल्टर प्लांट में हेल्पर से कराया टेक्निकल काम, कटी उंगलियां

filter plant

Technical work done by helper in the filter plant of tap water scheme in Rewa: रीवा जिले के 184 गांवों में जलापूर्ति करने वाली केंद्र सरकार की नल जल योजना के फिल्टर प्लांट में एक हेल्पर की उंगलियां कट गईं। एजेंसी संचालक ने पुलिस को सूचना दिए बिना घायल श्रमिक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

घायल श्रमिक अनुराग तिवारी निवासी महसांव पुरास थाना गुढ़ 2023 से फिल्टर प्लांट में हेल्पर है। एजेंसी संचालक रणवीर सिंह ने उसे जबरन बेस्ट वॉटर व्हील का टायर बदलने के लिए भेजा। इस दौरान एक सहयोगी ने अचानक मोटर चालू कर दी, जिससे उसकी उंगलियां कट गईं। अनुराग ने एजेंसी संचालक पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही प्लांट में कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये जाने की बात कही। वेतन भी पूरा नहीं दिया जाता, उसे कलेक्टर दर से अकुशल श्रमिक को 368.27 रुपए प्रतिदिन मिलना चाहिए। लेकिन 8,000 रुपए प्रतिमाह नगद भुगतान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *