पीएम मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी

pm modi in jharkhand -

Technical fault in PM Modi’s plane: शुक्रवार को झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. मोदी का प्लेन देवघर एयरपोर्ट पर काफी देर खड़ा रहा. पीएमओ के हरकत में आने के बाद PM मोदी को लाने के लिए दिल्ली से वायुसेना का दूसरा प्लेन भेजा गया.

शुक्रवार को झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. मोदी का प्लेन देवघर एयरपोर्ट पर काफी देर खड़ा रहा. पीएमओ के हरकत में आने के बाद PM मोदी को लाने के लिए दिल्ली से वायुसेना का दूसरा प्लेन भेजा गया. फिर करीब डेढ़ घंटे बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे, जहां वे बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल हुए. जमुई से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान उनके प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. सीनियर पायलट ने प्लेन के टेक ऑफ़ में दिक्कत आने की जानकारी एटीसी और हेडक्वार्टर को दी, जिसके बाद प्लेन को देवघर में ही रोकने का फैसला लिया गया. सीनियर पायलट से PM मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री कार्यालय भी हरकत में आ गया. दिल्ली से वायुसेना का प्लेन भेजा जा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया. बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. पीएम मोदी ने देवघर और जमुई मे रैली की. जमुई में प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समुदायों के योगदान को मान्यता नहीं देने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की.

पीएम मोदी ने कहा कि “सारा क्रेडिट सिर्फ एक पार्टी और एक परिवार को देने की कोशिश की गई. यदि हमारे देश को एक परिवार की वजह से आजादी मिली, तो बिरसा मुंडा ने ‘उलगुलान’ आंदोलन क्यों शुरू किया? पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के आदिवासी समुदाय को पिछली सरकारों के तहत वह मान्यता नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *