सीधी के लापता युवक की तलाश में सूरत रवाना हुई टीम, चाकू की नोक पर चटवाए थे तलवे

Team leaves for Surat in search of missing youth of Sidhi

Team leaves for Surat in search of missing youth of Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के 26 वर्षीय सुधीर पांडेय के साथ गुजरात के सूरत में हुई अमानवीय घटना के बाद हड़कंप मच गया है। ‘भोला भाई’ नामक बदमाश द्वारा सुधीर को चाकू की नोंक पर धमकाते हुए, मारपीट करने और पैर के तलवे चटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद, सुधीर 4 नवंबर की रात से ही लापता है और उसका मोबाइल बंद है।

इसे भी पढ़ें : Satna News: NH-30 पर डीजल चोरी करते दो शातिर चोर पकड़े, स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, दो फरार, गाड़ी जब्त

पुलिस ने तुरंत गठित की टीम

इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए, सीधी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस की दो सदस्यीय टीम को सुधीर की तलाश और मामले की जाँच के लिए सूरत रवाना कर दिया गया है। पुलिस अब सूरत में स्थानीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ‘भोला भाई’ की पहचान और सुधीर का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

परिवार गहरे सदमे में

सुधीर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला है, और उसकी माँ नेत्रहीन हैं। बेटे के साथ हुई हैवानियत और उसके लापता होने से परिवार गहरे सदमे में है। पिता महेश पांडेय अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और वे बुधवार को ही बेटे की तलाश में गुजरात रवाना हो चुके हैं। वायरल वीडियो में सुधीर डरते हुए गिड़गिड़ाता दिख रहा था, “भोला भाई मुझे माफ कर दो… सूरत नहीं आऊंगा।” सुधीर पांडेय की सुरक्षित वापसी और आरोपी ‘भोला भाई’ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *