लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) ने दक्षिण अफ्रीका को हराया,,,,,
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY) का दूसरा फाइनलिस्ट भी तय हो गया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (INDIAN TEAM) पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच 9 मार्च को खिताबी भिड़ंत होगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ ICC TOURNAMENT में ब्लैककैप का दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो बार आईसीसी इवेंट का खिताबी मुकाबला खेला जा चुका है। दूसरी बार भी न्यूजीलैंड ने बाजी मारी। 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच खेला गया। साउथम्पटन के रोज बाउल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 217 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी सिर्फ 170 रन पर सिमट गई। दो विकेट पर 140 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने मैच के साथ-साथ खिताब भी जीत लिया।
यह भी पढ़ें- PAKISTAN के इतने बुरे दिन, दूसरे देश पहुंचाएगा जीत की CHAMPIONS TROPHY!
जब पहली बार हुआ था INDIA VS NEW ZEALAND फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी। शुरुआत में इसे ICC नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2000 में केन्या की मेजबानी में हुआ था। तब खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। नैरोबी में हुए खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सौरव गांगुली के 117 रनों की मदद से 264 रन बनाए थे। 132 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने क्रिस केर्न्स के शतक की मदद से दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। यह न्यूजीलैंड की पहली ICC ट्रॉफी भी थी।
अफ्रीका को हराकर फाइनल में आई है किवी टीम
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 50 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के शतकों की मदद से 362 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट पर 312 रन ही बना सका। डेविड मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया।