Team India New Sponsor: एक मैच के लिए 4.5 करोड़ देगा ApolloTyres

Apollo Tyres Team India New Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को टीम इंडिया (Team India) का नया टाइटल स्पॉन्सर (Apollo Tyres Team India Title Sponsor) बनाने की पुष्टि की है। यह डील (Apollo Tyres BCCI Deal) पिछले स्पॉन्सर ड्रीम11 (Dream11) की जगह लेगी, जो ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 (Online Gaming Act 2025) के कारण समाप्त हो गई थी। बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई (PTI) को इसकी जानकारी दी, और जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) अब हर मैच (Match) के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी, जो ड्रीम11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपए से 12.5 प्रतिशत अधिक है। यह कॉन्ट्रैक्ट (Apollo Tyres Team India Title Sponsor Contract) 2027 तक वैलिड रहेगा और इस दौरान कुल 130 मैचों को कवर करेगा। जर्सी ((Apollo Tyres Team India Jersey) पर अपोलो टायर्स का लोगो प्रमुखता से दिखाई देगा, जो टीम इंडिया के इंटरनेशनल मैचों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

पिछले कुछ महीनों में स्पॉन्सरशिप (Team India Sponsorship) को लेकर काफी हलचल रही है। ड्रीम11 ने 2023 में 358 करोड़ रुपए के थ्री-ईयर डील के साथ स्पॉन्सरशिप हासिल की थी, लेकिन रियल-मनी गेमिंग पर लगे बैन के बाद यह पार्टनरशिप खत्म हो गई। इसी कारण, टीम इंडिया ने यूएई में चल रहे एशिया कप के दौरान, जिसमें 14 सितंबर को हुए हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan Match) भी शामिल है, बिना टाइटल स्पॉन्सर के जर्सी पहनकर मैदान संभाला। इससे पहले, बायजूज (BYJU’S) मार्च 2023 तक लीड स्पॉन्सर था, और उसके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में भी प्लेयर्स बिना स्पॉन्सर लोगो के उतरे थे।

बीसीसीआई (BCCI) ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप टेंडर जारी किया था, जिसमें शराब, तंबाकू, बेटिंग, क्रिप्टोकरेंसी , पोर्नोग्राफी या पब्लिक मोरैलिटी से जुड़े ब्रांड्स को सख्ती से बाहर रखा गया। यह कदम क्रिकेट को क्लीन और फैमिली-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा स्टेप है। अपोलो टायर्स का चयन इस टेंडर प्रोसेस के तहत ही हुआ, जो इंडियन क्रिकेट के फ्यूचर के लिए पॉजिटिव साइन माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *