Teachers will have to evaluate copies along with board exams: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का भी कार्य साथ में प्रारंभ किया जाएगा। कई शिक्षकों को अब दिन में डबल ड्यूटी करनी होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर के 12 बजे तक बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे, इसके बाद दोपहर दो बजे से सायं के छह बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन यदि गलत पाया जाएगा तो संबंधित शिक्षक पर फाइन भी लगाया जाएगा।
बोर्ड ने उत्कृष्ट मार्तंड स्कूल क्रमांक एक को मूल्यांकन केन्द्र बनाया है। जहां पर जिले भर के शिक्षक आएंगे और मूल्यांकन का कार्य करेंगे। मूल्यांकन के दौरान पूरी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी साथ ही पुलिस भी मूल्यांकन केन्द्र में तैनात रहेगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। मूल्यांकन का कार्य आगामी 13 मार्च से प्रारंभ होगा। जिसमें करीब 500 शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाए जाएंगे। मूल्यांकन करने वाले अधिकांश शिक्षक ऐसे हैं जिनकी परीक्षा में ड्यूटी शहर से दूर लगाई गई है। उन्हें रीवा पहुंचने में ही समय लग जाएगा। जो शिक्षक स्वयं के वाहनों से सवारी नहीं करते उनके लिए और भी समस्या होगी। क्योंकि जिला मुख्यालय से 80 से 85 किलोमीटर तक परीक्षा केन्द्र हैं, वहां से समय पर वाहन मिल पाना भी मुश्किल भरा काम होगा। एमपी बोर्ड की हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाएं पहले चरण में आएंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए रीवा-मऊगंज जिले में 94 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 29087 और हायर सेकंडरी के 23669 छात्र शामिल हो रहे हैं।