Teachers Day 2025 – मऊगंज। जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत फूलकरण सिंह के पीएम श्री विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन सिंह एवं ग्राम पंचायत फूल के सरपंच नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की गरिमा
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह बघेल महगना रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंचलाल त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष मिश्र एडवोकेट एवं राष्ट्रीय कवि आशीष तिवारी ‘निर्मल’ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामलखन सिंह ने अपने हास्य-व्यंग्य और रचनात्मक कविता से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया और वाहवाही लूटी।
सेवानिवृत्त शिक्षक और प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में परंपरा के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी मंच से प्रोत्साहित करते हुए सम्मान प्रदान किया गया। गांव के वरिष्ठ एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों-सूर्यमणि शुक्ल, ललित श्रीवास्तव सहित अन्य गुरुजनों का विशेष अभिनंदन किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर डा. बृजबाला सिंह, डॉ. अमन सिंह, प्राचार्य डी.पी. प्रजापति, जनपद उपाध्यक्ष जुल्फीलाल साकेत, जिला संघर्ष समिति के संतोष मिश्र एडवोकेट, जनपद सदस्य नृपेन्द्र सिंह पिंटू, शिक्षा समिति अध्यक्ष विष्णुपाल सिंह, राजू सिंह, महेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच रामसुमेर विश्वकर्मा एवं संत कुमार सोधिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
सामाजिक जिम्मेदारी की विरासत
इस कार्यक्रम के दौरान ही डॉ. मनमोहन सिंह ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी की विरासत अपने पुत्र डॉ. अमन सिंह को सौंपते हुए ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि उनके बाद गांव के गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की जिम्मेदारी अब उनका पुत्र निभाएगा।
विशेष और सफल रहा संचालन
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि आशीष तिवारी ‘निर्मल’ ने अपनी ओजस्वी वाणी से किया, जिसने पूरे समारोह को और भी रोचक एवं ऊर्जावान बना दिया। इस आयोजन ने न केवल गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट किया बल्कि समाज और शिक्षा के क्षेत्र में गांव की सकारात्मक सोच और सामूहिकता का भी शानदार संदेश दिया।