यूपी में रिटायर्ड टीचर्स की चांदी होने वाली है . योगी सरकार जल्द उनकी दोबारा भर्ती करने वाली है . ऐसे अध्यापकों को 6000 रुपए महीने का मानदेय भी मिलेगा. दरअसल योगी सरकार ने ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम की शुरुआत की है . इसी कार्यक्रम के तहत इन अध्यापकों की नियुक्ति की जाएंगी। आपको बता दे कि इन टीचर्स की नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं. ब्लॉक स्तरीय समिति ऐसे टीचर्स का चयन करेगी.
क्या करेंगे रिटायर्ड टीचर्स
आपको बता दे कि सरकार के ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम के तहत इन टीचर्स की नियुक्ति की जाएंगी। स्कूल न आने वाले बच्चों को ये रिटायर्ड टीचर्स पढ़ाने का काम करेंगे. इसके लिए उन्हें बकायदा मानदेय भी दिया जाएगा. बता दें कि ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम के तहत सरकार प्रदेश भर में मुहिम चलाकर बच्चों को रोजाना स्कूल आने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन अभी भी कुछ स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सरकार की योजना है कि जिन स्कूलों में 5 या इससे अधिक बच्चे रोजाना स्कूल नहीं आ रहे हैं. वहां रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्ति की जा सकती है, जिससे बच्चों को पढ़ाया जा सके.आपको बता दे कि सरकार के ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम के तहत इन टीचर्स की नियुक्ति की जाएंगी।
छह साल से लेकर 14 साल तक की उम्र के इन बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा. शारदा कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से चयन प्रक्रिया जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा जो इन रिटायर टीचर्स का चयन करेगी.