MPESB Teacher Vacancy: मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 मार्च से होगी शुरू

MP Teacher

MPESB Teacher Vacancy: मध्य प्रदेश में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों की बंपर भर्ती निकली है. 28 जनवरी 2025 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है.

MPESB Teacher Vacancy: मध्य प्रदेश में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती निकली है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक (खेल एवं संगीत वादन-गायन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन, नृत्य) और जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के 10758 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें 7929 भर्तियां माध्यमिक शिक्षकों की है. जिसके लिए एमपी टीईटी व बीएड/डीएलएड पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 28 जनवरी से शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है. अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन (सुधार कार्य) 16 फरवरी तक किया जा सकेगा. आवेदन MPESB की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर करना है.

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

MPESB Teacher Vacancy: अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए- 500 रुपये
मध्य प्रदेश के SC/ST, OBC, EWS, PwD – 250 रुपये
बैकलॉग पदों के लिए- कोई शुल्क नहीं

नोट- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए mponline का पोर्टल शुल्क 60 रुपये है. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट

एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 मार्च 2025 से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

माध्यमिक शिक्षक- 32800 + महंगाई भत्ता
प्राथमिक शिक्षक-25300 + महंगाई भत्ता

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

माध्यमिक शिक्षक (विषय)- एमपी टीईटी पास होने के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और डीएलएड. या 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और एक साल की बीएड डिग्री. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.

माध्यमिक शिक्षक (खेल)- खेल शिक्षक के लिए खेल पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ बीपीएड/बीपीई किया होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.

माध्यमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन)- माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और बी म्यूजिक/एम म्यूजिक/विद्/कोविद्/रत्न या बी म्यूजिक के समकक्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.

प्राथमिक शिक्षक (खेल)- कर्मचारी चयन मंडल एमपी की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षक खेल पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा/बीपीएड/बीपीई पास होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.

प्राथमिक शिक्षक (संगीत-गायन वादन)- प्राथमिक शिक्षक संगीत- गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और बी म्यूजिक/एम म्यूजिक/विद्/कोविद्/रत्न या बी म्यूजिक के समकक्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.

प्राथमिक शिक्षक (नृत्य)- प्राथमिक शिक्षक संगीत-नृत्य पात्रता परीक्षा 2023 पास होना चाहिए. साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और बी म्यूजिक/एम म्यूजिक/विद्/कोविद्/रत्न या बी म्यूजिक के समकक्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अर्हताकारी अंकों में 5 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदकों के लिए उम्र सीमा

एमपी में निकली माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *