भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी छात्रों से बात की. उन्होंने कक्षा में 2002 से गोधरा दंगों और बिलकिस बानो गैंगरेप का जिक्र किया और बच्चों के मन में नफरत पैदा करने की कोशिश की. विधायक ने स्कूल से कहा कि आपकी सिस्टर्स (शिक्षिका) हमारे हिंदू छात्राओं से बिंदी न लगाने, गजरा या पायल न पहनने के लिए कह रही हैं.
Karnataka School Teacher, St Gerosa English HR Primary School News कर्णाटक के मेंगलुरु में एक कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका ने रामायण और महाभारत को काल्पनिक बताया। शिक्षिका ने छात्रों से कहा कि भगवान राम कल्पना के आधार पर बनाए गए एक किरदार हैं. विवाद बढ़ने पर स्कूल ने 13 फरवरी को शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया। मामला मेंगलुरु के सेंट गेरोसा इंग्लिश एचआर प्राइमरी स्कूल (St Gerosa English HR Primary School) का है. 10 फरवरी को राइट विंग ग्रुप के लोगों ने शिक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया था. 12 फ़रवरी को भाजपा विधायक वेदव्यास कामथ भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
महिला शिक्षक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बच्चों में नफरत फैलाने का प्रयास किया
भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी छात्रों से बात की. उन्होंने कक्षा में 2002 से गोधरा दंगों और बिलकिस बानो गैंगरेप का जिक्र किया और बच्चों के मन में नफरत पैदा करने की कोशिश की. विधायक ने स्कूल से कहा कि आपकी सिस्टर्स (शिक्षिका) हमारे हिंदू छात्राओं से बिंदी न लगाने, गजरा या पायल न पहनने के लिए कह रही हैं. वह कहती हैं कि भगवान राम पर दूध डालना बर्बादी है. यदि कोई हमारे विश्वास का अपमान करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
स्कूल ने बयान में दी सफाई
शिक्षिका को बर्खास्त करने के बाद स्कूल ने एक लेटर जारी किया। इसमें कहा गया कि सेंट गेरोसा स्कूल का इतिहास 60 साल पुराना है. स्कूल में आज तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हमारे और आपके बीच एक अविश्वास पैदा कर दिया है. हमने घटना पर कार्रवाई की है. यह आपके और हमारे बीच विश्वास को फिर से बनाने में मदद करेगा।
प्रिंसिपल और छात्र का किस करने का वीडियो वायरल हुआ था
इस घटना के पहले भी कर्नाटक के मुरुगामल्ला में 2023 में एक महिला स्कूल प्रिंसिपल और छात्र के फोटोशूट को लेकर काफी विवाद हुआ था. एक स्टडी टूर के दौरान खींची गई इन तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को गले लगाए और गाल पर किस करते हुए दिखाया दिए. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.