मामला शहडोल के ग्रीन वेल्स पब्लिक स्कूल का है जहां 21 जनवरी को स्कूल में एक छात्र को शिक्षक ने पीटा। परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर वे हिन्दू संगठन के सदस्यों के साथ थाने पहुंच गए. यहां देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर और स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
शहडोल जिले में जय श्री राम बोलना एक छात्र को भारी पड़ गया. उसका जय श्री राम बोलना उसके गुरु जी को रास नहीं आया और उन्होंने गुस्से में पीट दिया। लेकिन मामला भगवान से जुड़ा था शांत कैसे होता। इसकी जानकारी जैसे ही छात्र के परिजन को हुई तो वे हिंदू संगठन के साथ सीधे थाने पहुंचे जहां देर तक तक हंगामा हुआ. इसके बाद आरोपी टीचर और और स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूरा मामला बुढ़ार के ग्रीन वेल्स पब्लिक स्कूल का है. पुलिस ने बताया कि क्लास में टीचर की अनुपस्थिति में सातवीं कक्षा के छात्र नितिन गुप्ता ने जय श्रीराम के नारे लगा दिए. इसी दौरान क्लास के बाहर से गुजर रहे इंग्लिश टीचर अब्दुल वाहिद ने छात्र को बुलाया। उसे डांटने के साथ ही उसकी जोरदार पिटाई कर दी.
छात्र ने स्कूल डायरेक्टर शरीफ नियाजी से इस बात की शिकायत की लेकिन उन्होने भी डांटकर भगा दिया। इसके बाद छात्र घर लौटकर परिजन को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजन बच्चे को थाने लेकर पहुंचे जहां उनके साथ स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन के कुछ कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए स्कूल डायरेक्टर नियाजी और टीचर वाहिद को गिरफ्तार करने की मांग की थाने के बाहर नारे भी लगाए।
देर शाम गिरफ्तार किए गए आरोपी
स्थित बिगड़ते देख एडीजीपी डीसी सागर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर देर शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला।
विवादों में रहा स्कूल
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 153, 323, 500, 34, 75-82 बाल्य न्याय अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. स्कूल पहले भी विवादों में रहा है. भारत के नक्शे को लेकर भी एक बार स्कूल में विवाद हुआ था. जिसकी वजह से डायरेक्टर शरीफ नियाजी को जेल जाना पड़ा था.