Site icon SHABD SANCHI

रीवा में शिक्षक पर हमला, घायल शिक्षक ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

Teacher attacked in Rewa

Teacher attacked in Rewa

Teacher attacked in Rewa: रीवा जिले के गंगेव ब्लॉक के ग्राम आवी में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 21 जुलाई को एक शिक्षक वाल्मीकि प्रसाद तिवारी पर उसी स्कूल के प्रधान अध्यापक दयाशंकर त्रिपाठी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घायल शिक्षक ने बताया कि वे विद्यालय में प्रवेश फॉर्म भर रहे थे, तभी दयाशंकर ने गाली-गलौज कर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी उंगली टूट गई, और हाथ, पैर, व सीने में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों और स्टाफ ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।वाल्मीकि ने उसी दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक जाँच समिति गठित की। समिति ने 24 जुलाई को स्कूल में जाकर शिक्षकों से पूछताछ की, लेकिन 31 जुलाई तक न तो जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई, न ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। न्याय न मिलने से आहत वाल्मीकि ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।

Exit mobile version