Site icon SHABD SANCHI

‘Tauba Tauba’ पंजाबी सिंगर Karan Aujla के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या हैं पूरा मामला …

karan aujla complaint filed

karan aujla complaint filed

Complaint filed against punjabi singer Karan Aujla: पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर करण औजला किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सिंगर ने इंडस्ट्री को ‘तौबा तौबा’, ‘सॉफ्टली’, ‘चिट्टा कुर्ता’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं. अपने गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले करण औजला (Karan Aujla) इस समय सुर्खियों में हैं, हालांकि सिंगर अपने गानों को लेकर नहीं बल्कि अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने औजला के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसके बाद सिंगर (Karan Aujla) लगातार सुर्खियों में हैं.

सिंगर करण औजला के खिलाफ शिकायत:

आपको बता दें, इंडस्ट्री को हिट गाने देने वाले सिंगर करण औजला (Karan Aujla) अपना इंडिया टूर ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से होगी. हालांकि इस दौरान सिंगर बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एक प्रोफेसर ने करण से अनुरोध किया है कि वह अपने कॉन्सर्ट में चिट्टा कुर्ता, फ्यू डेज, अधिया, बंदूक, एल्कोहल 2 और गैंगस्टा जैसे गाने न गाएं. प्रोफेसर का कहना है कि इन गानों का सुनने वालों पर गलत असर पड़ सकता है.

शिकायत दर्ज कराने वाले प्रोफेसर ने यह भी कहा है कि अगर करण औजला (Karan Aujla) अपने कॉन्सर्ट में ये गाने गाते हैं तो वह चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस महानिदेशक (DGP) के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. इतना ही नहीं, प्रोफेसर ने यह भी कहा कि कॉन्सर्ट आयोजित करने की अनुमति देने के लिए चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस महानिदेशक (DGP) जिम्मेदार होंगे.

दिलजीत दोसांझ को भी भेजा जा चुका है नोटिस:

गौरतलब है कि सिर्फ करण औजला (Karan Aujla) ही नहीं बल्कि सुपरहिट सिंगर दिलजीत दोसांझ को भी अपने कॉन्सर्ट के लिए कानूनी नोटिस मिला था. आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ हाल ही में हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट की तैयारी कर रहे थे, तभी तेलंगाना सरकार ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर शराब पर आधारित गाने न गाने और इसका प्रचार न करने को कहा था. करण औजला (Karan Aujla) की बात करें तो ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’ नाम का यह टूर 7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाला है. सिंगर का यह टूर चंडीगढ़, मुंबई और दिल्ली जैसे कई शहरों में आयोजित किया जाएगा.

Exit mobile version