Tatkal Booking: तत्काल ट्रेन टिकट अब ऐसे होगी बुक, जानें Step By Step Process!

IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules

Tatkal Train Ticket Booking New Rule: भारत में ट्रेन को ऐसे ही रीढ़ नहीं कहा जाता है, इसमें बड़ी संख्या में भारतीय रेलवे ट्रेनों का संचालन करता है और लाखों यात्री एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. जनरल से लेकर AC क्लास तक, आरामदायक सीट, शौचालय की सुविधा और खानपान की व्यवस्था जैसी सुविधाएं ट्रेन में होती है. आपको अगर ट्रेन से यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको ट्रेन टिकट बुक करना होता है.

कुछ रूट ऐसे जहाँ टिकट मिलना मुश्किल

देश भर के अंदर कई रूट ऐसे हैं जहां यात्रा करने के लिए अपनी नियत तिथि के आसपास ट्रेन टिकट मिलना बेहद मुश्किल है. खासतौर पर UP और Bihar के रूट पर ये काफी देखने को मिलता है. वहीं, त्योहारों के मौके पर भी ऐसा ही होता है. इसलिए इंडियन रेलवे ने तत्काल ट्रेन की व्यवस्था की जिसके तहत आप यात्रा से एक दिन पहले ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अब तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के तरीके में बदलाव किया गया है. आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं साथ ही टिकट बुक करने के Step by Step Process को भी जानते हैं.

आधार बेस्ड OTP हो गया है जरूरी

गौरतलब है कि, 1 जुलाई 2025 से IRCTC के App या पोर्टल से Tatkal Train Ticket सिर्फ वे ही लोग बुक कर सकते हैं, जिनका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक है. वहीं, कल यानी 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए बेस्ड OTP वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है. इसके लिए यात्री के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दर्ज करने के बाद ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक हो सकेगा.

AC के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का समय 10 से 11 बजे तक है, लेकिन अब पहले आधे घंटे यानी 10 से साढे़ 10 बजे तक एजेंट ये टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. वहीं, नॉन एसी के लिए 11 से 12 बजे तक तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसे में सुबह 11 से साढ़े 11 बजे तक एजेंट तत्काल ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. पहले आधे घंटे आम जनता ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर पाएगी, जिसके कारण कंफर्म तत्काल ट्रेन टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

Tatkal Train Ticket Booking New rule step by step Process

यदि आप भी तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक एप पर जाना है या आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर बुक कर सकते हैं

यहां पर ‘Login’ पर क्लिक करके आईडी पासवर्ड भरना है और फिर लॉगिन कर लेना है

लॉगिन करने के बाद आपको स्टेशन चुनना है और यात्रा की तारीख भी चुननी होती है

अब नीचे कोटा वाले सेक्शन में जाकर ड्रॉप डाउन कर तत्काल ट्रेन टिकट का ऑप्शन चुन लें

इसके बाद आपके सामने ट्रेनो की पूरी लिस्ट आ जाती है

अब अपनी पसंद की ट्रेन चुनें और एसी या नॉन एसी में से कोई पसंद की क्लास चुनें

फिर आपको ‘Book Now’ पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको यात्रियों के नाम आदि जानकारी भरनी है

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करें

इसके बाद पेमेंट करें और आपका तत्काल ट्रेन टिकट बुक हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *