Site icon SHABD SANCHI

TATA TIAGO EV मार्केट में लांच करने की तैयारी !

आज की दुनिया तकनीक की दुनिया है जहां तेज़ी से हर दिन एक नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है. हर क्षेत्र में होने वाले नए बदलाव एक तरफ विकास को बढ़ावा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ लोगों की ज़िन्दगी को आसान भी बना रहे हैं. 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी आज सफलता के नए आयामों को न सिर्फ छू रही है बल्कि लोगों को EV प्रोडक्ट के माध्यम से एक ख़ास अनुभव देने में निरंतर कार्यरत है. इसी दिशा में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जानी मानी संस्था (टाटा) ने विश्व ईवी दिवस को अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहद अनोखा, ख़ास और यादगार बना दिया है. टाटा ने घोषणा करते हुए बताया कि बहुत जल्द टाटा टियागो ईवी मार्केट में लांच करने की तैयारी हो रही है. 

बता दें कि टाटा ने ऑटो एक्सपो 2010 में टियागो ईवी कांसेप्ट से लोगों को रूबरू कराया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में खरीदारों में ईवी गाड़ियों को लेकर एक नयी उर्जा और विश्वास देखा गया कि आने वाले समय में ईवी गाड़ियां का प्रयोग और उनकी उपलब्धता सुलभ हो सकेगी और भारत ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सफलता की अब एक और नयी सीढ़ी चढ़ेगा.

काफी समय के अंतराल के बाद अब टाटा टियागो ईवी के लांच की घोषणा होना निश्चित ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विकास की एक नयी लहर पैदा कर रही है. शुरुआती दौर में इस ईवी गाड़ी के महंगे होने को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे थे लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि टाटा का लक्ष्य न सिर्फ ऐसी गाड़ियों को मार्केट में लाना है साथ ही उन्हें किफायती और सस्ते दामों पर उपलब्ध भी कराना है. 

आपको याद दिलाना चाहेंगे कि आज से कुछ साल पहले भी जब कारें मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सपना जैसा प्रतीत होती थी उस दौर में भी टाटा ने नैनो गाड़ी लांच करके न जाने कितने परिवारों के सपने को हकीकत में बदल दिया था. 

अब आज एक बार फिर बदलते परिदृश्य में टियागो ईवी नयी उम्मीद के साथ बड़ी संख्या में लोगों के खुशियों की वजह बनने को तैयार है. ज़ाहिर सी बात है कि नयी गाड़ी की बात हो तो उसके फीचर्स व फंक्शन को लेकर मन में सवाल उठना लाज़मी है, तो बता दें कि टाटा टिगोर ईवी की तरह ही टियागो में भी उसी तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे यानि रोटरी गियर, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, फ़ास्ट चार्जिंग, ड्राइव मोड (डी एंड एस), ऑटोमेटेड एसी इत्यादी. हालाँकि इसमें कई बदलाव ऐसे होंगे जो इसे अलग और ख़ास बनायेंगे. 

न सिर्फ तकनीक के लिहाज़ से ये गाड़ी लोगों के लिए नया विकल्प बनेगी बल्कि आज जब पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर भी विज्ञान काफी कुछ नया करने में है ऐसे में ये इलेक्ट्रिक कार पर्यावरण को बचाने में भी अपना अहम् योगदान देने का कार्य करेगी. 

टाटा टिगोर की तरह ही टियागो ईवी भी टाटा की ज़िपट्रान टेक्नोलॉजी से संचालित होगी जिसमें 26kwh, IP67-रेटेड, लिक्विड-कूल्ड जैसा बैटरी पैक हो सकता है. 

दिनों दिन बढ़ती प्रतियोगिता में अब टियागो ईवी भी इसी महीने बाज़ार में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी पुष्टि टाटा द्वारा पहले से ही कर दी गयी है. कीमत की बात करें तो जहाँ तक उम्मीद है इस गाड़ी की कीमत 10 से 11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच होगी.

जानकारी के लिए बताते चलें कि वर्तमान समय में गाड़ियों को लेकर बड़ी संख्या में उपभोक्ता अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण इन गाड़ियों द्वारा पर्यावरण के होने वाले नुकसान को कम करना है. एयर पल्यूशन व साउंड पल्यूशन जैसी समस्या पर अधिक से अधिक रोक लगाना है. इलेक्ट्रिक वाहनों की उर्जा खपत इंजन वाली गाड़ियों की तुलना में कम होती है जिससे इनकी वर्किंग लाइफ भी बढ़ती है. 

अब देखने वाली बात ये है कि मार्केट में टियागो ईवी के आते ही लोगों पर कितना असर पड़ेगा और इस क्षेत्र में इसका कितना योगदान रहेगा. 

Exit mobile version