Site icon SHABD SANCHI

Tata Sierra launch: नई टाटा सिएरा लॉन्च, कीमत ₹11.49 लाख से शुरू

Tata Sierra launch AND price

Tata Sierra launch AND price

Tata Sierra launch: Tata Motors ने आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा दिया है। 90 के दशक की आइकॉनिक टाटा सिएरा (Tata Sierra) 22 साल बाद पूरी तरह नए मॉडर्न अवतार में वापस आ गई है। कंपनी ने इसे दोनों वर्जन में लॉन्च किया है पेट्रोल-डीज़ल (ICE) और पूरी तरह इलेक्ट्रिक (Tata Sierra EV) नई सिएरा सबसे खास इसलिए है क्योंकि ये देश की पहली SUV है जिसमें एक साथ तीन बड़ी डिजिटल स्क्रीन दी गई हैं. आइये जानते है इस नयी टाटा कार के प्राइस और फीचर्स के बारे में.

Key Features

भारत की पहली थ्री-स्क्रीन SUV

इस फीचर के साथ टाटा ने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और यहां तक कि लग्जरी सेगमेंट को भी चुनौती दे दी है।

Key Features

Powertrain Options

Tata Sierra EV

Design Highlights

पुरानी सिएरा की तरह इसमें भी बड़ा रियर ग्लास और सिग्नेचर विंडो लाइन है, लेकिन अब ये पूरी तरह मॉडर्न बॉक्सी SUV लुक में है। LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड टेललैंप्स और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम बनाते हैं।

Exit mobile version