Tata Sierra launch: Tata Motors ने आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा दिया है। 90 के दशक की आइकॉनिक टाटा सिएरा (Tata Sierra) 22 साल बाद पूरी तरह नए मॉडर्न अवतार में वापस आ गई है। कंपनी ने इसे दोनों वर्जन में लॉन्च किया है पेट्रोल-डीज़ल (ICE) और पूरी तरह इलेक्ट्रिक (Tata Sierra EV) नई सिएरा सबसे खास इसलिए है क्योंकि ये देश की पहली SUV है जिसमें एक साथ तीन बड़ी डिजिटल स्क्रीन दी गई हैं. आइये जानते है इस नयी टाटा कार के प्राइस और फीचर्स के बारे में.
Key Features
- टाटा सिएरा ICE: ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम)
- टाटा सिएरा EV: ₹18.99 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)
भारत की पहली थ्री-स्क्रीन SUV
- 12.3 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- 14.5 इंच सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (Harman का नया सिस्टम)
- 11.6 इंच फ्रंट पैसेंजर एंटरटेनमेंट स्क्रीन
इस फीचर के साथ टाटा ने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और यहां तक कि लग्जरी सेगमेंट को भी चुनौती दे दी है।
Key Features
- बड़ा पैनोरमिक सनरूफ
- लेवल-2 ADAS (अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग)
- 360° सराउंड व्यू कैमरा
- फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
- 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड)
- वायरलेस फोन चार्जर + Apple CarPlay/Android Auto
- प्रीमियम लेदरेट सीट्स और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड
Powertrain Options
- Tata Sierra ICE
- 1.5L टर्बो पेट्रोल (170 PS, 280 Nm)
- 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT
- डीजल वर्जन 2026 में आएगा
Tata Sierra EV
- 500+ किमी रेंज (एक चार्ज में)
- 60 kWh और 80 kWh दो बैटरी ऑप्शन
- फास्ट चार्जिंग: 30 मिनट में 80% तक
Design Highlights
पुरानी सिएरा की तरह इसमें भी बड़ा रियर ग्लास और सिग्नेचर विंडो लाइन है, लेकिन अब ये पूरी तरह मॉडर्न बॉक्सी SUV लुक में है। LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड टेललैंप्स और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम बनाते हैं।
