TATA MOTORS SHARE PRICE: लगातार गिरते शेयरों के दामों ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता!

प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS SHARE) को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा, यह शेयर 5.75% गिरकर 976.30 के स्तर पर बंद हुआ,,,

आज एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा ने बाजार को उठाने के लिए पूरा जोर लगाया है। वहीं टाटा मोटर्स (TATA MOTORS SHARE) एसबीआई के चलते बाजार में गिरावट देखी गई है। शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 102 अंक या 0.41% गिरकर 24,940 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 398 अंक या 0.48% गिरकर 81,523 पर बंद हुआ।

एशियन पेंट्स के शेयर 2.20% की बढ़त

जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। एशियन पेंट्स के शेयर 2.20% की बढ़त के साथ 3,367 पर बंद हुए है। जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर 1.44% की बढ़त के साथ 7,346 पर बंद हुए। इसके बाद सन फार्मा 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 1,846 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि बजाज फिनसर्व 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1,833 के स्तर पर बंद हुआ।

TATA MOTORS SHARE में भारी गिरावट

वहीं, प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS SHARE) को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है। यह शेयर 5.75% गिरकर 976.30 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1.80% की गिरावट के बाद 768.60 के स्तर पर बंद हुआ। इसके बाद एनटीपीसी 1.68% गिरकर 389.65 के भाव पर बंद हुआ। इसके अलावा एलएंडटी के शेयर 1.65% गिरकर 3,537 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

आज निफ्टी एफएमसीजी टॉप पर रहा

आज के कारोबार में 4 सेक्टर को छोड़कर सभी लाल निशान पर बंद हुए। जिसमें जीएसटी काउंसिल की बैठक में नमकीन पर जीएसटी हटाने की घोषणा के बाद आज निफ्टी एफएमसीजी टॉप पर रहा है। जो 0.28 फीसदी की बढ़त के बाद 64,768 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी फार्मा में 0.16 फीसदी की गिरावट के बाद 23,220 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी 0.40% गिरकर 42,473 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.51% गिरकर 51,010 के स्तर पर और निफ्टी ऑटो 1.24% गिरकर 25,241 के स्तर पर बंद हुआ।

TATA MOTORS के शेयरों में 9.74 % की गिरावट

टाटा मोटर्स के शेयरों (TATA MOTORS SHARE) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में 9.74 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 3.82 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 54 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *