Tata Motors Share Big News: टाटा मोटर्स को NCLT से मिली मंजूरी! जानें डिटेल्स

Tata Motors Latest Share News: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छे मूड के साथ Sensex और Nifty बंद हुए. जी हाँ इसी बीच मार्केट बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी Tata Motors ने जानकारी दी है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई बेंच ने उसकी कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (Composite Scheme of Arrangement) को मंजूरी दे दी है.

यह स्कीम Tata Motors Ltd, Tata Motors Commercial Vehicles Ltd औरMotors Passenger Vehicles Ltd और उनके शेयरहोल्डर्स से जुड़ी है. इस स्कीम से टाटा मोटर्स के बिजनेस सेगमेंट का पुनर्गठन होगा, जिससे ऑपरेशन और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनेगा.

जून तिमाही के नतीजों के बाद आया ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 230-232 के तहत सैंक्शन यह स्कीम NCLT ऑर्डर की सर्टिफाइड प्रति मुंबई स्थित कंपनी रजिस्ट्रार के पास जमा होने के बाद प्रभावी हो जाएगी. यह ऑर्डर Tata Motors द्वारा 8 अगस्त को जून तिमाही के नतीजों के एलान के बाद आया है. तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 3,924 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से थोड़ा अधिक है, लेकिन एक साल पहले के 5,566 करोड़ रुपये से कम है.

स्टॉक का प्रदर्शन

आपको बताएं टाटा मोटर्स कंपनी एक मजबूत और बड़ा नामी गिरामी ब्रांड है. इसके स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो बीते दिन यानी सोमवार को कंपनी का शेयर 0.85℅ की तेजी के साथ 686.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 37.19℅ की गिरावट देखने को मिली है.

शेयर में क्या बनाएं पोजिशन

देखिए अभी भी Tata Motors के स्टॉक पर कुछ कह पाना कठिन है ऐसे में सबसे बढ़िया बात तो यह होगी की आप टाटा मोटर्स के टेक्निकल फंडामेंटल को खुद पढ़ें और अगर आप इसमें असमर्थ हैं तो फिर आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से संपर्क करके राय लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *