नोमूरा (NOMURA) ने संभावित तेजी को देखते हुए टाटा मोटर्स (TATA MOTERS) ने जेलर के लिए अपने टारगेट मल्टीप्ल को 2.75 गुना से बढ़कर 3.5 गुना कर दिया
टाटा मोटर्स (TATA MOTERS) के शेयर आज 25 जुलाई को बीएसई पर 6 फ्ट से अधिक उछाल कर 1091.70 रुपए पर पहुंच गए साथ ही या टाटा मोटर्स को किसी भी ब्रोकरेज फर्म से मिला अब तक का सबसे अधिक टारगेट है। नोमूरा (NOMURA) ने कहा कि कंपनी की सहयोगी जगुआर लैंड रोवर का प्रदर्शन तेजी से सुधार रहा है। जो इसका टारगेट प्राइस बढ़ाई जाने के पीछे मुख्य कारण है।
शेयर धारकों की नई वैल्यू अनलॉक
ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर भी कल और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग करने की योजना बनाई है या शेयर धारकों की नई वैल्यू अनलॉक कर सकती है। नोमूरा (NOMURA) ने संभावित तेजी को देखते हुए टाटा मोटर्स (TATA MOTERS) ने जेलर के लिए अपने टारगेट मल्टीप्ल को 2.75 गुना से बढ़कर 3.5 गुना कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का एबिट मार्जिन अभी 7.8 फीस दी है।
निवेशकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया
जिसके वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 8.5 फीस थी और वित्त वर्ष 2027 तक बढ़कर 101 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2030 तक या 11% से 12% तक पहुंच सकता है। NSE पर दोपहर 2:45 बजे के करीब टाटा मोटर्स के शेर 6.005 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1089.85 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेरों में करीब 38 फ़ीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है।