Site icon SHABD SANCHI

TVS JUPITER AND XL: मार्केट में छाए स्कूटर के आसपास कोई नहीं!

अगस्त के आखिरी 31 दिनों में ज्यूपिटर (TVS JUPITOR) ने सबसे ज्यादा 89,327 यूनिट्स की बिक्री की और यह आंकड़ा 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि है,,,,,

TVS JUPITER AND XL Price, Features And Mileage | टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी के लिए यह साल बहुत अच्छा जा रहा है। पिछले अगस्त में इसने रिकॉर्ड तोड़ वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। टीवीएस का ज्यूपिटर (TVS JUPITER) फिर से सबसे अधिक बिकने वाला रहा। इसके बाद एक्सएल जैसे मोपेड और एनटॉर्क जैसे स्पोर्टी स्कूटर रहे।

TVS APACHE सीरीज की बाइक्स की बिक्री

टीवीएस की अपाचे (TVS APACHE) सीरीज की बाइक्स की बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, कंपनी की लोकप्रिय 125 सीसी बाइक रेडर को पिछले अगस्त में हीरो एक्सट्रीम 125आर से कड़ी चुनौती मिली। इस बाइक की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई। टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS ELECTRIC SCOOTER) की बिक्री में मामूली लेकिन निश्चित बढ़ोतरी हुई।

ज्यूपिटर ने सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की

अब अगर टीवीएस मोटर कंपनी के स्कूटर और मोटरसाइकिलों की बिक्री के आंकड़ों के बारे में बात करते हैं। तो अगस्त के आखिरी 31 दिनों में ज्यूपिटर ने सबसे ज्यादा 89,327 यूनिट्स की बिक्री की और यह आंकड़ा 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि है। इसके बाद दूसरे स्थान पर XL100 है, जिसे 44,456 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री करीब 22 फीसदी बढ़ी है। तीसरे नंबर पर एनटॉर्क स्कूटर है, जिसे 33,201 लोगों ने खरीदा।

अपाचे बाइक की बिक्री में बढ़ोत्तरी

टीवीएस (TVS) की अपाचे सीरीज की बाइकें चौथे स्थान पर रहीं और इन्हें 30,038 ग्राहकों ने खरीदा। अपाचे बाइक की बिक्री में सालाना 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद 5वें स्थान पर रेडर 125 रहा, जिसे 26,923 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना 36 फीसदी की गिरावट के साथ है।

TVS MOTOR के टॉप 5 वाहन

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS MOTOR COMPANY) के टॉप 5 के बाहर दोपहिया वाहनों की बात करें तो iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर छठे स्थान पर है, जिसे 24,181 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टीवीएस कम्यूटर मोटरसाइकिल स्पोर्ट की 14,316 यूनिट, रेडिन बाइक की 11,266 यूनिट, जेस्ट स्कूटर की 9,268 यूनिट, स्टार सिटी की 3,846 यूनिट, रोनिन की 2029 यूनिट और अपाचे 310 की 132 यूनिट बेची गईं।

यह भी पढ़ें-TATA ने बनाई iPHONE के उत्पादन से दूरी, जानिए क्या हुई मजबूरी?

Exit mobile version