Site icon SHABD SANCHI

TATA CURVV PETROL: लॉन्च होते ही खरीदारों की आंखों का तारा बनी स्टाइलिश कार!

टाटा की ओर से TATA CURVV PETROL ICE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है। इस कीमत पर इसका स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया है,,,,

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टाटा कर्व (TATA CURVV PETROL) का आईसीई संस्करण लॉन्च किया था । इसके EV वर्जन को कंपनी ने अगस्त महीने में ही 17.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। ICE वर्जन में कितने प्रकार के इंजन विकल्प दिए गए हैं? एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं? किस कीमत पर खरीदी जा सकती है SUV? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं,,,,,

TATA CURVV का ICE वर्जन

Tata CURVV का ICE वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। अगस्त महीने में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करते समय कंपनी ने जानकारी दी थी कि एसयूवी (TATA CURVV PETROL) के पेट्रोल और डीजल इंजन की कीमतों की घोषणा 2 सितंबर को की गई है।  कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। पहले विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। दूसरे विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर की क्षमता का हाइपरियन पेट्रोल इंजन दिया गया है। तीसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर क्रायोजेट इंजन दिया गया है।

बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध TATA CURVV ICE

टाटा कर्ववी ईवी (TATA CURVV PETROL) की तरह आईसीई वर्जन में भी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें छह एयरबैग मानक हैं। वहीं सुरक्षा के लिए i-TPMS, ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, ISOFIX चाइल्ड एंकरेज, इमोबिलाइजर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, EPB, ABS, EBD, इसमें लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 12.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल और हरमन ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

TATA CURVV ICE की कीमत

टाटा की ओर से टाटा कर्व (TATA CURVV PETROL) ICE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है। इस कीमत पर इसका स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया है। हाइपरियन इंजन के साथ इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये और इसके डीजल इंजन वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये तय की गई है। ये कीमतें केवल शुरुआती हैं और कर्व को इस कीमत पर 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदा जा सकता है।

Exit mobile version