एसयूवी की बंपर बिक्री को देखते हुए टाटा मोटर्स ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी बिल्कुल नई एसयूवी कूप कर्व (TATA CURVV DIESEL) लॉन्च की है।
हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा समेत अन्य लोकप्रिय एसयूवी की बंपर बिक्री को देखते हुए टाटा मोटर्स ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी बिल्कुल नई एसयूवी कूप कर्व (TATA CURVV DIESEL) लॉन्च की है। ऐसे में टाटा कर्व भारतीय ग्राहकों को कितना आकर्षित कर पाएगी यह आने वाले समय में पता चलेगा।
TATA CURVV की लॉन्चिंग
फिलहाल नई खबर यह है कि टाटा कर्व को 10 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 12 सितंबर से शुरू होगी। भारत में कार फाइनेंस का चलन जोर पकड़ने के साथ यह तय है कि लोग इसे जरूर चाहेंगे। टाटा कर्व को भी लोन पर खरीदने के लिए। ऐसे में आज हम लोगों को कर्व के पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में बेस मॉडल की कीमत, फीचर्स और लोन-ईएमआई से जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं।
काम डाउनपेमेंट पर उपलब्ध
टाटा कर्व के सबसे सस्ते मॉडल कर्व स्मार्ट पेट्रोल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,990 रुपये और ऑन-रोड कीमत 11.19 लाख रुपये है। कर्व के बेस मॉडल में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी लाइट्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई फीचर्स हैं। फाइनेंस विकल्प की बात करें तो अगर आप कर्व स्मार्ट पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो आपको 9.19 लाख रुपये का लोन मिलेगा।
TATA CURVV के लिए लोन उपलब्ध
अगर लोन 5 साल के लिए लिया है और ब्याज दर 9 फीसदी है तो आपको अगले 5 साल तक हर महीने 19,077 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. यदि टाटा कर्व के बेस मॉडल को उपरोक्त शर्तों के अनुसार फाइनेंस किया जाता है, तो ब्याज 2.25 लाख रुपये से अधिक होगा। टाटा कर्व डीजल विकल्प में बेस मॉडल कर्व स्मार्ट डीजल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 13.60 लाख रुपये है। इस एसयूवी कूप में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर क्रायोजेट डीजल इंजन है, जो 116 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 260 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
खूबियों की भरमार
6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इस एसयूवी में कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, 16 इंच व्हील समेत कई खूबियां हैं। फाइनेंस डिटेल्स की बात करें तो अगर आप टाटा कर्व स्मार्ट डीजल मैनुअल वेरिएंट को 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो आपको 11.60 लाख रुपये का लोन लेना होगा।