Taskaree Series Review: Netflix पर रिलीज़ हुई Taskaree: The Smuggler’s Web को लेकर फैंस और लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई है।दरअसल तस्करी सीरीज रिव्यू में ये साफ दिख रहा है, कि यह सीरीज तेज एक्शन के बजाय धीमी लेकिन गंभीर कहानी पर भरोसा कर रही है। इमरान हाशमी की मौजूदगी और नीरज पांडे की क्राइम थ्रिलर शैली इस वेब सीरीज को और भी खास बना रही है, हालांकि यह हर दर्शक के लिए इंटरेस्टिंग वेब सीरीज नहीं है।
तस्करी वेब सीरीज में क्या है कहानी का आधार
इस सीरीज की कहानी कस्टम विभाग और अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क के अगल-बगल ही घूमती दिख रही है। इसमें सोना हवाला और संगठित अपराध की जटिल परत को दिखाने की कोशिश की गई है कहानी किसी एक बड़े धमाके पर नहीं बल्कि किसी जांच प्रक्रिया और सिस्टम के भीतर चलने वाली लड़ाई पर केंद्रित कहानी दिख रही है यही वजह है की सीरीज धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़े : Karan Aujla का शादी के बाद भी है अफेयर? उनकी पत्नी पलक ने शेयर की पोस्ट
इमरान हाशमी का अभिनय बना सीरीज़ की मजबूत कड़ी
तस्करी सीरीज में सबसे मजबूत पक्ष इमरान हाशमी का एक्टिंग का ही माना जा सकता है। उन्होंने एक जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका को बिना किसी ओवर ड्रामा के निभाया है। उनके हवाओं और संवाद डिलीवरी कहानी की गंभीरता को बनाए रखते हैं सपोर्टिंग कास्ट भी अपने-अपने किरदार में संतुलित भूमिका में नजर आ रहे हैं।
नीरज पांडे की स्टाइल में सस्पेंस कम, डिटेल ज्यादा
तेज ट्विस्ट और राष्ट्रहित से जुड़ी कहानियों के लिए नीरज पांडे की पहचान की जाती है लेकिन इस बार उनका फोकस रियलिज्म पर ज्यादा दिख रहा है तस्करी सीरीज को देखकर यह पता चल रहा है की सीरीज देखने वाले लोगों में धैर्य मांग रही है यहां सस्पेंस धीरे-धीरे बन रहा है और हर एपीसोड में बड़ा मोड देखने को मिलता है।
कहां कमजोर पड़ती है कहानी
तस्करी सीरीज की सबसे बड़ी कमी इसकी गति बताई जा रही है कई जगह कहानी बहुत खींची हुई लगती है और कुछ एक्टर्स की बेक स्टोरी पूरी तरह से उभर ही नहीं पाती है। जिन दर्शकों को ज्यादा एक्शन और लगातार ट्वीट वाले वेब सीरीज पसंद होती है उन्हें ये शो देखने में थोड़ा धीमा लग सकता है।
ये भी पढ़ें : क्या Disha Patani पंजाबी सिंगर Talwiinder को कर रही हैं डेट? वायरल वीडियो..
Taskaree series review, देखना चाहिए या नहीं
अगर आप एक रियलिस्टिक क्राईम ड्रामा और सरकारी सिस्टम की पड़ताल और सभी भी कहानी पसंद करते हैं तो यह सीरीज आपके लिए एकदम परफेक्ट सीरीज बन सकती है। वहीं अगर आप इंटरटेनमेंट या हाई ऑक्टेन 3 चाहते हैं तो ये सीरीज आपको थोड़ी निराशा कर सकती है।
कुल मिलाकर तस्करी सीरीज का रिव्यू कहा जाए तो यह एक गंभीर और सोच समझकर बनाई गई सीरीज है जो हर किसी को तुरंत प्रभावित नहीं करती है लेकिन धैर्य रखने वाले दर्शक को जरूर एक संतुलित अनुभव मिलता है।

