Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में Tarak mehta ka ooltah chashmah नम्बर वन कॉमेडी शो माना जाता है, जो पिछले 17 वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो ने हर घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कॉमेडी के दीवाने और फैमिली ड्रामा शो देखने वाले दर्शक विदाउट फेल डेली इस सीरियल को देखते हैं। यहां तक की बच्चों से लेकर बूढ़े भी इस शो के हर एपिसोड को एंजॉय करते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस शो की वजह से कई सारे ऐसे कलाकारों को लोकप्रियता तो मिली है जो अब तक गुमनामी में भटक रहे थे।इस शो ने इन कलाकारों को न सिर्फ प्रसिद्धि दी है बल्कि अमीर भी बना दिया है।

कितनी है Tarak mehta ka ooltah chashmah इस no.1 show के कलाकारों की फीस?
जी हां, Tarak mehta ka ooltah chashmah शो में काम करने वाले कई सारे कलाकार ऐसे हैं जो शो में काम करने से पहले बिल्कुल भी लाइमलाइट में नहीं थे। परंतु शो में काम करते-करते पिछले 17 सालों से यह कलाकार दर्शकों के घर के नियमित मेहमान तो बन गए हैं साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी लोकप्रियता और अपनी आय की वजह से चर्चा में आ गए हैं। आईए जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के यह कलाकार प्रति एपिसोड कितनी फीस लेते हैं और उनकी कुल आय कितनी है?
Tarak mehta ka ooltah chashmah के किरदारों की per episode fees
जेठालाल : तारक मेहता के जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी प्रति एपिसोड लगभग डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं। अपने एकदम अलग और खुशमिजाज किरदार की वजह से जेठालाल घर-घर में प्रसिद्ध हो गए हैं और उनकी कुल संपत्ति करीबन 43 करोड रुपए तक की हो चुकी है।
बापूजी : चंपकलाल गड़ा यानी बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट प्रति एपिसोड 70 हजार से 80 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 16.4 करोड रुपए की हो गई है। जेठालाल के पिता के रूप में चंपकलाल गड़ा ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है।
बबीता जी : बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता प्रति एपिसोड 35000 से ₹50000 तक की फीस लेती हैं। मुनमुन दत्ता की कुल संपत्ति करीबन 30 करोड़ के आसपास आंकी गई है। जब से वे बबीता जी का रोल निभा रही है तब से उन्हें टीवी इंडस्ट्री में काफी प्रशंसा भी मिल रही है।
पत्रकार पोपटलाल : पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक भी प्रति एपिसोड 70000 रुपए से 80 हजार रुपए तक की फीस लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ के आसपास आंकी गई है। श्यामलाल पाठक भी आज से पहले इतने फेमस नहीं थे जितना तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर उन्हें प्रसिद्धि मिली है।
आत्माराम तुकाराम भिड़े : मास्टर भिड़े का किरदार निभाने वाले ईमानदार चंद्रावरकर प्रति एपिसोड 80000 रुपए तक फीस लेते हैं उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ के आसपास है।