Tanya Mittal Bigg Boss 19: Big Boss 19 के घर में एक बार फिर कटा बवाल

Tanya Mittal Bigg Boss 19

Tanya Mittal Bigg Boss 19: भारतीय टेलीविजन पर रियलिटी शोज की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है और जब बात हो बिग बॉस की तो इसका क्रेज दर्शकों के बीच अलग उत्साह पैदा करता है। इस शो को लोग न केवल मनोरंजन के नजरिये से देखते हैं बल्कि इस शो के दौरान होने वाली नोंक झोंक, और रिश्ते के उतार चढ़ाव का भी बड़ा मज़ा लेते हैं। बिग बॉस 19 की शुरुआत भी कुछ इसी प्रकार हुई। हालांकि इस शो को शुरू हुए केवल एक हफ्ता ही हुआ है परंतु इस शो ने एक हफ्ते में ही सोशल मीडिया पर बड़ी हलचल मचा दी है।

Tanya Mittal Bigg Boss 19
Tanya Mittal Bigg Boss 19

तान्या मित्तल और ज़ीशान कादरी के बीच मचा घमासान

जी हां, हाल ही में बिग बॉस के घर में एक नया विवाद सामने आया है। शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और जीशान कादरी के बीच स्मोकिंग एरिया की सफाई को लेकर तीखी बहस देखी जा रही है और यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन गया है। हालांकि तान्या मित्तल को पहले ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है वही तान्या ने जब जीशान कादरी को स्मोकिंग रूम की सफाई करने के लिए साफ इंकार किया इस बात ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया। जीशान और बशीर अली ने इस मुद्दे पर उन्हें घेर लिया और मामूली से लगने वाला यह मुद्दा बिग बॉस 19 के घर में अब एक नया विवाद बन गया है।

Bigg boss 19 के घर में क्या है विवाद का नया मुद्दा

दरअसल बिग बॉस के घर में कामकाज को बांटने की परंपरा शुरू से ही रही है। हर कंटेस्टेंट को कोई ना कोई जिम्मेदारी दी जाती है ताकि घर का माहौल व्यवस्थित रहे और एक दूसरे की मदद से घर चल सके। हाल ही में जब काम बांटा जा रहा था तब सफाई की बारी आई और जीशान कादरी ने तान्या मित्तल को स्मोकिंग एरिया साफ करने का काम दिया। लेकिन तानिया मित्तल ने इसे करने से मना कर दिया। उन्होंने जवाब में कहा कि स्मोकिंग एरिया ऐसी जगह है जहां वे हाथ नहीं लगाएगी और वह इसके खिलाफ है।

और पढ़ें: बागी 4 के ट्रेलर ने मचाया धमाका, टाइगर श्राफ संजय दत्त का खूंखार अवतार

परंतु उनके ऐसा कहते ही घर के अन्य सदस्य भड़क गए। जीशान और बशीर ने तान्या से कहा कि उन्हें सभी काम जिम्मेदारी से संभालना चाहिए और किसी भी काम को करने से मना नहीं करना चाहिए। क्योंकि यहां पसंद-नापसंद देखकर काम नहीं दिया जाता। यदि ऐसा किया गया तो घर का सिस्टम बिगड़ जाएगा और ऐसे ही धीरे-धीरे बिग बॉस 19 में दो टीम बन गई। जहां एक तरफ तान्या अपने आत्मसम्मान और निजी सीमाओं को लेकर अड़ी हुई है। वही जीशान और बशीर मिलकर उन्हें घेर रहे हैं। धीरे-धीरे यह बहस सफाई से पर्सनल और इमोशनल मुद्दों पर खींच गई। जहां एक बार फिर बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की इगो हर्ट होने लगी और व्यक्तिगत ताने भी शामिल हो गए।

हालांकि की बिग बॉस 19 के घर की यह बहस ही दर्शकों को काफी मजेदार लग रही है क्योंकि दर्शक यही देखना चाहते है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे प्रकरण से किसके वोट कम होते हैं और अगले हफ्ते कौन सलमान खान के रडार पर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *