Tanya Mittal Bigg Boss 19 : इस कंटेस्टेंट ने बताया बॉडीगार्ड को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा

Tanya Mittal Bigg Boss 19

Tanya Mittal Bigg Boss 19: Bigg boss 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल केवल अपनी शख्सियत और करियर उपलब्धियों के लिए नहीं बल्कि अपनी अनोखी लाइफस्टाइल और बॉडीगार्ड को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। जी हां ग्वालियर जैसे छोटे से शहर से निकलकर करोड़ो की नेट वर्थ और सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने वाली यह युवा बिजनेसमैन, मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अक्सर अपने चारों ओर बॉडीगार्ड के साथ दिखाई देती हैं। उनकी यह हरकत कई बार दर्शकों के लिए भी सवाल खड़ा करती है कि आखिर उन्हें सुरक्षा की इतनी जरूरत क्यों है?

Tanya Mittal Bigg Boss 19
Tanya Mittal Bigg Boss 19

अशनूर कौर ने दिया तान्या मित्तल को टक्कर का जवाब

यही बात जब बिग बॉस 19 में अशनूर कौर ने तान्या मित्तल से पूछी तो बिग बॉस 19 में यह बहस का मुद्दा बन गया। जी हां, जब अशनूर कौर ने तान्या मित्तल से पूछा कि अगर उन्हें कोई खतरा नहीं है तो वह बॉडीगार्ड साथ में क्यों रखती है? और जवाब में तान्या मित्तल ने कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जी हां इस बात का जवाब देते हुए तान्या मित्तल ने घर के अन्य सदस्यों को नीचा दिखाते हुए अपनी खुद की तारीफ करनी शुरू कर दी। आत्ममुग्ध तान्या मित्तल ने इसे अपना लाइफस्टाइल बताया। उन्होंने बताया कि हालांकि उन्हें कहीं से कोई खतरा नहीं है परंतु इस प्रकार की लाइफस्टाइल रखने पर उनकी पर्सनल ब्रांडिंग होती है।

और पढ़ें: Ashnoor Kaur Net Worth: झांसी की रानी से लेकर बिग बॉस 19 तक का सफर

बात करें तान्या मित्तल की लाइफस्टाइल की तो तान्या में भले ही किसी राजघराने से नहीं आती है परंतु उनका रहन-सहन सोशल मीडिया पर किसी राजकुमारी से कम नहीं। तान्या मित्तल ने अपनी पहचान एक युवा बिजनेस वीमेन, पेजेंट विजेता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में बनाई है। वे बताती हैं कि वे कम उम्र में ही आत्मनिर्भर बन गई थी। 19 साल की उम्र में उन्होंने handmade love नाम से हैंडीक्राफ्ट का व्यवसाय शुरू किया और सोशल मीडिया की मदद से उसे सफल ब्रांड में बदल दिया। वे खुद को देश की सबसे कम उम्र की मिलेनियर बताती है।

तान्या मित्तल को कब मिला सोशल मीडिया पर फेम

तान्या मित्तल 2018 में एशिया टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी और यहां उन्होंने शीर्ष प्रथम स्थान हासिल किया और मिस टूरिज़्म यूनिवर्स 2018 का खिताब जीता। इसके बाद तान्या मित्तल को भारत में काफी ख्याति मिलने लगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण ,ग्रामीण विकास से जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई । इसके साथ ही तान्या मित्तल एमपी टूरिज्म से भी जुड़ी हुई है। वही महाकुंभ मेले के दौरान वे MP टूरिज़्म प्रोमोटर के रूप में भी मौजूद थी और जब वहां भगदड़ मची तब उन्होंने 100 से ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भी मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *