Site icon SHABD SANCHI

Tanushree Dutta Accusing Nana Patekar: नाना पाटेकर ने कर दिया मेरा करियर खराब, जान से मारने की भी रची साजिश

Tanushree Dutta Accusing Nana Patekar

Tanushree Dutta Accusing Nana Patekar

Tanushree Dutta Accusing Nana Patekar: 2018 में #metoo आंदोलन की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर एक बार फिर से सनसनीख़ेज़ आरोप लगाए हैं। बता दे 2018 में भी तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment case on nana patekar) के आरोप लगाए थे। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ फिर भी की थी और हाल ही में एक बार फिर से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर पागल बनाने और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। तनुश्री दत्ता का कहना है कि इस बार तनुश्री दत्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें एक बड़ी साजिश का हिस्सा बनाया जा रहा है।

Tanushree Dutta Accusing Nana Patekar

क्या सच में नाना पाटेकर बना रहे हैं तनुश्री दत्ता को पागल?

जी हां, तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नाना पाटेकर पर अपने करियर खराब करने, निजी जीवन में छेड़छाड़ करने और हत्या तक की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कुछ दिनों पहले ही तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया (tanushree dutta viral video) पर काफी वायरल हो रहा था जहां तनुश्री दत्ता ने यह कहा था कि उनके घर पर अनजान लोग दरवाजा खटखटाते हैं, बेल बजाते हैं, उनका पीछा करते हैं, वीडियो बनाते हैं इत्यादि। इस बात के बाद अब एक बार फिर तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सनसनीख़ेज़ आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि यह सारी घटनाएं नाना पाटेकर की इशारे पर ही हो रही है।

क्या था यह पूरा मामला

बता दे तनुश्री दत्ता ने 2008 में नाना पाटेकर के साथ horn ok please!!! फ़िल्म की शूटिंग की थी। और तनुश्री ने शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और शिकायत भी की, परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 2018 में तनुश्री ने जूम टीवी पर इंटरव्यू देकर #metoo आंदोलन छेड़ा जिसके बाद महिला आयोग को लिखित शिकायत दी और FIR भी दर्ज कराई। परंतु सबूत की कमी की वजह से मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी और अब एक बार फिर से तनुश्री दत्ता सोशल मीडिया के माध्यम से नाना पाटेकर पर इल्जाम लगा रही है।

और पढ़ें: महावतार नरसिंह के बाद अब 2027 में आएंगे भगवान परशुराम होम्बेल फिल्म्स ने किया बड़ा ऐलान

तनुश्री दत्ता का कहना है कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। घर पर उन्हें चैन से रहने नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि उनके घर पर प्लांटेड नौकर भी भेजे जा रहे हैं। तनुश्री दत्ता ना अपने घर पर कोई मेड रख पा रही है ना कोई केयरटेकर रख पा रही है क्योंकि हर कोई तनुश्री दत्ता के साथ बुरा करने के इरादे से ही उनके घर में घुस रहा है। उन्होंने यहां तक भी कहा कि जैसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ वैसा ही बॉलीवुड माफिया गैंग तनुश्री दत्ता के साथ करने की कोशिश कर रहा है ताकि तनुश्री दत्ता मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाए और आत्महत्या कर ले।

Exit mobile version