Tanmay Bhatt Samay Raina Richest Comedian Youtuber: केवल तन्मय भट्ट ही नहीं कैरी मिनाती से लेकर समय रैना भी है रिचेस्ट कॉमेडियन युटयुबर्स

Tanmay Bhatt Samay Raina Richest Comedian Youtuber

Tanmay Bhatt Samay Raina Richest Comedian Youtuber: डिजिटल दौर ने कंटेंट क्रिएटर को पारंपरिक सिनेमा और टीवी से बड़ा मंच दे दिया है। खासकर यूट्यूब पर कई ऐसे कॉमेडियन है जो अपने स्टैंड अप कॉमेडी शो और लाइव इवेंट से दर्शकों के दिलों को जीतकर अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। हाल ही में एक नया डाटा सामने आया है जिसमें यह पता चला है कि भारत के सबसे अमीर यूट्यूब कॉमेडियन तन्मय भट्ट हैं जिनकी नेट वर्थ 665 करोड़ की बताई जा रही है।

Tanmay Bhatt Samay Raina Richest Comedian Youtuber
Tanmay Bhatt Samay Raina Richest Comedian Youtuber

जी हां सोशल मीडिया ने कमाई का ऐसा सोर्स लोगों को दे दिया है जहां लोग अपने स्किल के दम पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। और आज हम आपको इन्हीं फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन के बारे में बताने वाले हैं जहां हम बताएंगे कि इन कॉमेडियंस ने यूट्यूब और अपने चैनल के माध्यम से कितनी कमाई कर ली है और दर्शकों को यह क्यों पसंद आते हैं।

भारत के फेमस और करोड़पति युट्यूबर्स

तन्मय भट्ट: तन्मय भट्ट को भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर कॉमेडियन का दर्जा दिया गया है। तन्मय भट्ट केवल यूट्यूब से नहीं बल्कि लाइव स्ट्रीम, डिजिटल कंटेंट ,इंस्टाग्राम, पॉडकास्ट इत्यादि से भी पैसे कमा रहे हैं। वह जगह-जगह अपने लाइव शो, स्टैंड अप शो, कंसर्ट, स्पेशल प्रेजेंटेशन इत्यादि करते हैं जिससे उनकी नेटवर्थ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है वर्तमान में तन्मय भट्ट की नेट वर्थ 665 करोड़ की बताई जा रही है।

समय रैना: आये दिन कंट्रोवर्सी में घिरे रहने वाले समय रैना भी कॉमेडी और शोज़ के दम पर अच्छी खासी नेटवर्थ के मालिक बन चुके हैं। वर्तमान में समय रैना की नेटवर्थ 140 करोड़ की बताई जा रही है। वे एक युवा स्टैंड अप कॉमेडियन है जो यूट्यूब, स्ट्रीम, लाइव शो, ब्रांड प्रमोशन इत्यादि से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं हालांकि आए दिन यह किसी ने किसी कंट्रोवर्सी में भी बने रहते हैं।

और पढ़ें: 22 साल के बाद अरबाज खान के घर गूंजी किलकारी

कैरी मिनाती: भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर में कैरी मिनाती का नाम निश्चित रूप से लिया जाता है। लोगों को रोस्ट करना, गेमिंग पर वीडियो बनाना, म्यूजिक वीडियो बनाना कैरी मिनाती का स्टाइल है। कैरी मिनाती विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ब्रांडिंग्स और विज्ञापन से अच्छी खासी आए कमा रहे हैं। वर्तमान में इनकी नेटवर्क 131 करोड़ बताई जा रही है।

भुवन बाम: भारत के पहले यूट्यूबर भुवन बाम जिन्होंने BB KI VINE से विश्व भर में नाम कमाया। इन्होंने अपनी स्केच कॉमेडी, म्यूजिक, ब्रांड डील्स और OTT वेब सीरीज से काफी पैसा भी कमाया है और नाम भी कमाया है। वर्तमान में इनकी नेटवर्क 122 करोड़ की बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *