Tamilnadu Rupee Symbol Controversy: तमिलनाडु की DMK सरकार अपने राज्य में हिंदी भाषा और हिंदी भाषियों के प्रति इस कदर घृणा फैला रही है कि अब इन्हे भारतीय मुद्रा का चिन्ह यानी Indian Rupee Symbol से भी नफरत हो गई है. राज्य के मुख्य मंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने Rupee Symbol ही बदल दिया है. MK Stalin ने केंद्र पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु में अब ‘₹’ का सिंबल ‘ரூ’ सिंबल से रिप्लेस कर दिया है. दरअसल ‘₹’ का सिंबल हिंदी के अक्षर ‘र’ से लिया गया है और स्टालिन हैं कट्टर हिंदी विरोधी इसी लिए उन्होंने तमिल मे ‘र’ उच्चारण वाले अक्षर ‘ரூ’ को ‘₹’ से बदल दिया है. हालांकि लोग इसे तमिलनाडु सीएम का मुख्तापूर्ण फैसला बता रहे हैं.
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि तमिलनाडु का बजट पेश होना है, इस बजट में अब अमाउंट को ‘₹’ सिंबल में ही दर्शना पड़ता इसी लिए हिंदी हेटर स्टालिन ने ‘₹’ का सिंबल ‘ரூ’ सिंबल से रिप्लेस कर दिया।
स्टालिन का मुखतापूर्ण फैसला
सोशल मीडिया में अब तमिलनाडु के सीएम का मजाक उड़ाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि हिंदी से नफरत करने के चक्कर में स्टालिन ये भूल गए कि इंडियन करेंसी में रुपए को दर्शाने के लिए ‘₹’ का ही इस्तेमाल होता है. अब इस हिसाब से या तो उन्हें भारतीय मुद्रा का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए या फिर अपने राज्य के लिए अलग से नोटें छपवाना चाहिए।
देखा जाए तो किसी भी राज्य सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह भारतीय मुद्रा के चिन्ह के साथ खिलवाड़ करे, लेकिन भाषाई युद्ध पर उतारू स्टालिन को इसकी परवाह नहीं है. तमिलनाडु में ऐसे हालत हैं कि DMK से जुड़े लोग सरकारी दफ्तरों में भी हिंदी से लिखे अक्षरों को मिटा रहे हैं. नफरत की आग इस कदर भड़की है कि यहां हिंदी बोलने पर पीट दिया जाता है. अगर हिंदी बोलने पर तमिलनाडु में किसी की मोब लिंचिंग हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।
रुपए का सिबंल किसने बनाया ‘Who Created₹’
Who Designed Rupee Symbol: सोशल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु सरकार ने ‘₹’ का सिंबल बदल दिया मगर ‘₹’ चिन्ह बनाने वाला के तमिलियन आर्टिस्ट ही है.
ये दावा सच भी है, भारतीय रुपये का प्रतीक (₹) उदया कुमार धर्मलिंगम (Udaya Kumar Dharmalingam) ने बनाया था। उदया कुमार एक भारतीय डिज़ाइनर और अकादमिक हैं, जिन्होंने इस प्रतीक को डिज़ाइन किया था, जिसे भारत सरकार ने 15 जुलाई 2010 को आधिकारिक तौर पर अपनाया। उदया कुमार धर्मलिंगम मूल रूप से भारत के तमिलनाडु राज्य के रहने वाले हैं। उनका जन्म चेन्नई में हुआ था.