Site icon SHABD SANCHI

Vijay Rally Stampede : विजय की रैली में पुलिस की लाठियों से मची भगदड़, कोर्ट पहुंची TVK, कहा- बड़ी साजिश!

Vijay Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की रैली में मंगलवार को बहुत हंगामा हो गया। रैली के दौरान अचानक पत्थर फेंके गए और हालत बिगड़ गए, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को भाग गया। इस भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री स्टालीन ने भगदड़ की जाँच के आदेश जारी कर दिए। अभिनेता विजय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। जिसके टीवीके के नेताओं ने कहा कि रैली को तोड़ने की साजिश रची गई थी। पार्टी ने कहा कि अचानक पत्थर फेंके जाने से भीड़ भागी, जिसके कारण हालत और खराब हो गए।

TVK का आरोप भगदड़ एक साजिश 

रैली में भगदड़ में हुई जनहानि के बाद अभिनेता विजय ने भावुक होकर लोगों से माफ़ी मांगी। इसके साथ ही पीड़ितों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। भगदड़ की घटना को लेकर टीवीके इस पूरे मामले को अदालत में ले गई है। याचिका में पार्टी ने कहा है कि इस घटना की जांच कराई जाए और साजिश करने वालों को पकड़ा जाए। टीवीके का आरोप है कि रैली को तोड़ने की साजिश रची गई थी। लोगों पर अचानक पत्थर फेंके गए जिससे भीड़ भागने लगी और भगदड़ मच गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि हालत बिगड़ने से उन्हें लाठी चलानी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी हालात ठीक हैं और घायल लोगों का इलाज चल रहा है।

सुरक्षा में कमी का नतीजा है – पलानीस्वामी

वहीं, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के नेता के. पलानीस्वामी ने कहा कि शनिवार को टीवीके की सभा में हुई भगदड़ सुरक्षा में कमी का नतीजा है। पलानीस्वामी ने कहा कि अगर पुलिस और सरकार ने सावधानी बरती होती तो यह हादसा नहीं होता। इस हादसे में 39 लोग मारे गए और 51 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

पलानीस्वामी ने कहा, “मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय की सभा में सुरक्षा की कमी के सबूत हैं। बिजली जाने की वजह से भगदड़ मची। टीवीके को अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने अभी तक चार सभाएं की हैं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस को पिछली सभाओं और इस सभा की हालत देखकर सुरक्षा का ध्यान देना चाहिए था। सरकार और टीवीके को भी सुरक्षा का पूरा ध्यान देना चाहिए था

विजय पीड़ितों को 20-20 लाख देंगे 

करूर की भगदड़ के बाद टीवीके के नेता विजय ने मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है। घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की बात कही है। उन्होंने इसे बहुत बड़ा नुकसान बताया है।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : बिहार में जुबानी जंग! नीतीश कुमार ने लालू को कहा- ‘ससुरा’, तो बेटी रोहिणी बोली- ‘बदज़ुबान व्यक्ति’

Exit mobile version