Tamil Nadu Tirupur Global Order: चीन के आर्डर कैंसिल, तमिलनाडु के तिरुप्पुर को मिले ग्लोबल आर्डर

Tamil Nadu tirupur global order

Tamil Nadu Tirupur Global Order: पिछले कुछ समय से अमेरिका (US tariff increment) ने चीन, वियतनाम और बांग्लादेश पर नए टैरिफ थोप दिए हैं, जिसके चलते वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गई है। इस उथल-पुथल का पूरा फायदा भारत को मिल रहा है जिसकी वजह से भारत के तमिलनाडु के तिरुप्पुर के कपड़ा बाजार में नई जान फूंक दी है। जी हांज़ तमिलनाडु का तिरुप्पुर जिसे भारत का निटिंगहब कहा जाता है एक बार फिर से अपने वैश्विक कपड़ा निर्यात के चलते मजबूती से उभर रहा है।

Tamil Nadu tirupur global order
Tamil Nadu tirupur global order

पिछले कुछ समय से अमेरिका ने चीन, वियतनाम और बांग्लादेश पर नई टैरिफ नीति लगाई है जिसकी वजह से इन देशों को कपड़ा निर्यात के कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल रहे हैं और इसका पूरा फायदा तमिलनाडु के तिरुप्पुर की कपड़ा (tirupur cloth mills) इकाइयों को मिल रहा है। तमिलनाडु के तिरुप्पुर के कपड़ा बनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। यहां से 2500 साल पहले भी रोमन साम्राज्य को वस्त्र भेजे जाते थे परंतु पिछले कुछ समय से महंगाई के चलते इस क्षेत्र का पूरा बिजनेस चीन ने हड़प लिया था। परंतु अब इन देशों पर टैरिफ लगने की वजह से आयात महंगा हो गया है और जिसका पूरा फायदा अब तिरुप्पुर को मिल रहा है।

ग्लोबल ब्रांड्स ने दिए भारत को ऑर्डर (global brands shift to india)

नई टैरिफ की वजह से ग्लोबल ब्रांड जैसे प्राइममार्क, टेस्को ,जॉर्ज एट एसडीम और डेकाथेलोन ने अपने पूरे ऑर्डर तमिलनाडु के तिरुप्पुर के कपड़ा इकाइयों को ट्रांसफर कर दिए हैं। इस नए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से पहली तिमाही में ही 10% की वृद्धि दर्ज की गई है। वही आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि इसमें और वृद्धि देखी जाएगी और ग्लोबल मार्केट की और बड़ी कंपनियां तमिलनाडु के इस छोटे से गांव को फिर से कपड़ा बनाने का कॉन्ट्रैक्ट देगी।

और पढ़ें: Tesla Coming in India: कब भारत आएगी टेस्ला, क्या है मस्क-पीएम मोदी की प्लानिंग

अर्थव्यवस्था को मिलेगा सीधा फायदा

बात करें इस गांव के कपड़ा इकाइयों की तो इस गांव में भारत के कुल नेटवर्क निर्यात का लगभग 55% हिस्सा तैयार किया जाता है जिसमें 10000 से अधिक परिधान निर्माण इकाइयां और 6 लाख से ज्यादा अधिक कर्मचारी कार्यरत है। ऐसे में वर्ष 2023-24 में बिजनेस कम हो जाने की वजह से तिरुप्पुर के नेटवर्क निर्यात में 14% की गिरावट आई थी परंतु अमेरिका की टैरिफ वृद्धि के चलते 2024-25 की पहली तिमाही में ही अप्रैल में 1.5% और मई में 11.4% और जून में 10% की (economic progress of india)वृद्धि दर्ज की गई है।

कुल मिलाकर तिरुप्पुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के एम सुब्रमण्यम के अनुसार वैश्विक ब्रांड के ऑर्डर में वृद्धि होने की वजह से तिरुप्पुर के स्थानीय उद्योगों में उत्साह देखा जा रहा है जिससे आने वाले समय में तिरुप्पुर फिर से ग्लोबल मार्केट में मजबूत स्थान प्राप्त कर लेगा और यह न केवल तिरुपुर की पुनरुत्थान की कहानी होगी बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदे का सौदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *