Tamannaah Bhatia Vijay Verma Split: बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते बनना और टूटना काफी आम बात होती है। यहां पर कोई अचानक से किसी के प्यार में पड़ जाता है और अचानक से कोई किसी से ब्रेकअप कर लेता है। हालांकि इन रिश्तों के बनने और टूटने से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता परंतु फैंस काफी निराश हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, यह मामला Tamanna bhatia और Vijay verma के ब्रेकअप का है जिसकी वजह से तमन्ना भाटीया और विजय वर्मा के प्रशंसक काफी निराश हो गए हैं।

मीडिया में की खुलकर breakup की बात
जी हां, Tamanna bhatia और Vijay verma ने हाल ही में अपना ऑफिशियल ब्रेकअप डिक्लेयर कर दिया है। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने फोटोस हटा दिए हैं साथ ही दोनों ने मीडिया में खुलकर ब्रेकअप की बात भी कर दी है। इस कपल की सबसे खास बात यह है कि दोनों ने ही इस बात को ऑफीशियली डिक्लेयर किया है बिल्कुल उसी तरह जिस तरह दोनों ने ऑफीशियली अपने प्यार की घोषणा की थी।
Lust stories 2 के सेट पर प्यार परवान चढ़ा था
बता दें Tamanna bhatia और Vijay verma की मुलाकात 2023 में नेटफ्लिक्स की lust stories 2 के सेट पर हुई थी जिसके चलते दोनों में काफी नजदीकी बड़ी और दोनों की दोस्ती रोमांटिक रिश्ते में बदल गई। इसके बाद से दोनों कई बार साथ देखे गए और दोनों को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड थे। कहा यह जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। परंतु अब दोनों ने कुछ कारणों के चलते ब्रेकअप की घोषणा भी कर दी है और दोनों ने ऑफीशियली डिक्लेयर किया है कि अब दोनों अपने-अपने काम पर फोकस करने वाले हैं।
प्रशंसक नही पचा पा रहे इस breakup को
इस ब्रेकअप की खबर को सुनते ही Tamanna bhatia और Vijay verma के प्रशंसक काफी निराश हो गए हैं। तमन्ना भाटीया और विजय वर्मा के प्रशंसक दोनों के साथ आने पर काफी एक्साइटेड थे जिसकी वजह से अब प्रशंसक दोनों के सोशल मीडिया हैंडल पर फिर से साथ आने के लिए लगातार पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि दोनों के ब्रेकअप का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है परंतु इतना तय है कि आम लोगों की तरह इनके जीवन में भी काफी उतार चढ़ाव आते हैं जहां इन्हें भी विभिन्न व्यक्तिगत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते कई बार इन्हें कठोर असंवेदनशील निर्णय भी लेने पड़ते हैं।
Vijay verma ने की करियर पर ध्यान देने की बात
ब्रेकअप के बाद से ही Tamanna bhatia और Vijay verma अपने-अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दोनों ही अपनी आगामी आने वाले प्रोजेक्ट पर ध्यान लगाए हुए हैं। वहीं दोनों कलाकार व्यक्तिगत जीवन की चर्चा से दूर प्रोफेशनलिज्म बरत रहे हैं और अफवाहों को हवा देने से मना कर रहे हैं।