Disha Patani Talwiinder dating rumours: बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फेमस हो रही है अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो के बाद दिशा पटानी और तलविंदर की डेट करने की खबरें फेमस हो रही है। दरअसल एक शादी समारोह में दोनों की नजदीकियां देखकर फैंस और मीडिया ऐसा अंदाज लगने लगे हैं कि वाकई में दोनों रिलेशनशिप में है।

वायरल वीडियो से कैसे शुरू हुई चर्चा
हाल ही में नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन क्लिप्स में दिशा पटानी पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ नजर आ रही है। इसमें एक वीडियो में दोनों को हाथ में हाथ लेकर थामे और साथ चलते देखा गया है जिसने दिशा और पंजाबी सिंगर तलविंदर की डेटिंग रयूमर्स को हवा दे दी, जिसके बाद यह पूरा मामला इंटरनेट पर काफी फेमस हो रहा है।
ये भी पढ़े : Karan Aujla का शादी के बाद भी है अफेयर? उनकी पत्नी पलक ने शेयर की पोस्ट
एयरपोर्ट पर साथ दिखे, Talwiinder और disha
शादी समारोह के बाद दिशा और तलविंदर को उदयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है। दोनों का काफी सहज और आरामदायक व्यवहार देखकर लोगों को शक हो रहा है कि यह सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि कुछ और है। हालांकि इस तरह की कोई सार्वजनिक मौजूदगी पहले भी कई सिलेब्रिटीज के लिए संयोग साबित हुई है।
तलविंदर कौन हैं, जिनका नाम जुड़ रहा है दिशा से
पंजाबी सिंगर तलविंदर एक उभरते हुए सिंगर है और म्यूजिक कंपोजर भी है। वह अपनी अलग म्यूजिक स्टाइल और मिस्ट्री लुक के लिए काफी फेमस है। अक्सर चेहरे को कवर करके परफॉर्म करना उनकी पहचान बन चुका है। अब दिशा पटानी और तलविंदर की रिलेशनशिप की खबरों के चलते तलविंदर भी बॉलिवुड गॉसिप का हिस्सा बन चुके हैं।
अब तक दोनों ने क्या कहा?
इसमें सबसे जरूरी बात यह है की दिशा पटानी या तलविंदर में से किसी ने भी इन डेटिंग विमर्श पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। ना तो सोशल मीडिया पर और ना ही अपने किसी इंटरव्यू में उन्होंने इस रिश्ते की कोई पुष्टि की है ऐसे में फिलहाल या कहना मुश्किल होगा कि दोनों के बीच में रिश्ता दोस्ती का है या कुछ और।
ये भी पढ़े : Golden Globe Awards 2026 में प्रियंका चोपड़ा बनीं अवॉर्ड प्रेजेंटर……
अफवाह या सच्चाई?
फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार Disha Patani Talwiinder dating rumours सिर्फ लोगों की उम्मीद पर टिके हुए हैं साथ देखना और इवेंट में साथ मौजूद होना किसी भी रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं करता है जब तक दोनों खुलकर इस मामले में सोशल मीडिया पर कुछ कहते नहीं है।
