हाल ही में तलपति विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में जानकरी शेयर की. उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की तरह अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है. इसके अध्यक्ष विजय खुद होंगे। पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति भी गठित हो गई है.
साउथ के सुपर स्टार विजय थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने राजनीति में कदम रख लिया है. 2 फरवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी पार्टी के नाम का ऐलान भी कर दिया है. उनकी पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम (Tamilaga Vetri Kazhagam) है. इसके बाद फैंस ने उनके फैसले का सपोर्ट भी किया। हालांकि एक्टर ने साफ किया है कि वो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे और ना ही उनकी पार्टी इस चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन करेगी। इसी के साथ अब खबरें सामने आ रही हैं कि विजय एक्टिंग को अलविदा कर रहे हैं.
पार्टी के अध्यक्ष होंगे विजय
हाल ही में तलपति विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में जानकरी शेयर की थी. उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की तरह अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी है. अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है. इस के अध्यक्ष विजय खुद होंगे। पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति भी गठित हो गई है.
लंबे समय से विजय की राजनीति में उतरने की खबरें आ रही थीं लेकिन बीते दिनों में ये खबर पक्की हो गई. विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर फैंस को उसके नाम की जानकारी भी दी. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या विजय राजनीति के लिए एक्टिंग छोड़ देंगे। इसको लेकर कहा गया है कि एक्टर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ के बाद एक्टिंग को अलविदा कह देंगे।
विजय ने ये भी पुष्टि की है कि वो पूरी तरह से राजनीति करेंगे और अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद सिनेमा छोड़ देंगे। उनके बयान के मुताबिक वो इस समय प्रभुदेवा की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ में नजर आएंगे जो कि उनकी आखिरी फिल्म होगी। बीते दिनों फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था.
इस फिल्म में ख़ास बात यह है कि फिल्म में एक्टर डबल रोल निभा रहे हैं. वो इसमें पिता और बेटे दोनों के रोल में हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें विजय के अलावा प्रभुदेवा, स्नेहा, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू जैसे बड़े सितारे भी रोल निभा रहे हैं. साल 2023 में विजय की फिल्म लियो दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इसमें संजय दत्त और तृषा कृष्णन नजर आई थीं. फ़िल्म ने दुनियाभर में लगभग 600 करोड़ कमाए। वहीं भारत में लियो की कमाई 300 करोड़ थी.