Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Election : महाविकास अघाड़ी में सीटों शेयरिंग को लेकर बनी बात ,जाने किस पार्टी की झोली में जाएंगी कितनी सीटें

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास अघाड़ी में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी और अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक स्थिति साफ हो जाएगी। हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।’

शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की

महा विकास अघाड़ी में सीटों का फॉर्मूला तय होने के बाद शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। वहीं, चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।

महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। Maharashtra Assembly Election

आपको बता दें कि सीटों के बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी में खींचतान चल रही थी। उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी 100 से कम सीटों पर राजी नहीं थी, लेकिन कांग्रेस इतनी सीटें देने को तैयार नहीं थी। सीट बंटवारा फाइनल नहीं होने के कारण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय तय नहीं हो सका। सीट बंटवारे का विवाद सार्वजनिक न हो, इसके लिए एमवीए के कुछ नेता बुधवार दोपहर से ही मुंबई में गुप्त बैठक कर रहे थे। जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार से मुलाकात कर मौजूदा गतिरोध की पूरी जानकारी दी।

सीट बंटवारे से पहले संजय राउत ने क्या कहा ? Maharashtra Assembly Election

शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि एमवीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है। राउत ने यह भी संकेत दिया था कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। विपक्षी गठबंधन एमवीए के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार देर रात मुंबई में बैठक कर संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। हालांकि अब स्थिति साफ हो गई है। एमवीए के तीन अहम घटक दल 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Read Also : Cyclone Dana: ‘दाना’ चक्रवाती तूफान को लेकर लेकर रेड अलर्ट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल?

Exit mobile version