Tahawwur Rana Reached India : मुंबई हमले का प्रमुख आरोपी आतंकवादी 64 वर्षीय तहव्वुर राणा आज भारत पहुंच गया। तहव्वुर राणा बुधवार की शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर अमेरिका से भारत के लिए विशेष विमान से रवाना हुआ। आज गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे तक तहव्वुर राणा दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच गया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जवान और स्वाट कमांडो एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। पालम एयरपोर्ट से उसे बुलेटफ्रूप गाड़ी से सीधे लोधी रोड पर स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) मुख्यालय ले जाया गया।
NIA हेडक्वार्टर की तरफ आने वाले रास्ते बंद
जेएलएन के पास NIA हेडक्वार्टर की तरफ आने वाले रास्तो को पुलिस में बंद कर दिया है। यहां आतंकी तहव्वुर राणा को लाया जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, जो एनआईए मुख्यालय के सामने है उसे बंद कर दिया गया है। तहव्वुर राणा को थोड़ी देर में एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा।
अमित शाह ने की विदेश मंत्री के साथ बैठक
राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आइबी के निदेशक तपन डेका और विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी उपस्थित थे। बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, भारत में कुछ और आतंकी हमलों में राणा की भूमिका के सुबूत मिले हैं। इन मामलों में राणा के विरुद्ध नई एफआइआर दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही एजेंसी आइएसआइ के साथ मिलकर भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में भी नई एफआइआर दर्ज करने पर विचार कर रही है।
जीवन कारावास या मृत्युदंड की हो सकती है सजा
तहव्वुर राणा पर भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश और आतंकवादी कृत्यों के आरोप लगाए गए हैं।
Also Read : Rahul Gandhi in Congress CWC Meeting : मोदी के गढ़ में राहुल गाँधी की ललकार- हम भी हिन्दू, लेकिन…