Site icon SHABD SANCHI

T20 World Cup: 2024निकोलस पूरन ने अफगानी गेंदबाजों की धागा खोल दी

T20 World Cup 2024 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान (West Indies vs Afghanistan) को हरा दिया। कैरेबियाई टीम ने यह मैच 104 रनों के बड़े अंतर से जीता। वेस्टइंडीज की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन. उन्होंने 98 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के दौरान कैरेबियाई टीम ने अफगान गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) के एक ओवर में 36 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर उमरजई ने डाला. जिसमें तीन छक्के और चार चौके लगे. इस ओवर में पूरन के बल्ले से तीन छक्के और दो चौके निकले. इनमें से एक चौका नो बॉल पर था. जबकि एक बार वाइड गेंद चौके के लिए चली गई. एक बार लेग बाई पर चार रन बने. मतलब कि 26 रन बल्ले से आए जबकि 10 रन अतिरिक्त थे. पूरन ने मैच में 53 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली.

युवराज सिंह कि 2007 कि पारी

इस सिलसिले कि शुरुआत कि थी इंडियन टीम के विस्फोटक बैटर युवराज सिंह ने। डरबन में इंगलैंड के विरुद्ध T20 World Cup के मुकाबले में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छः छक्के जड़े थे। वो T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज उस वक्त बने थे। यूवी के 16 गेंद पर 58 रन की पारी के बदौलत भारत ने मुकाबले में 18 रन से जीत हासिल कि थी।

2021 कि कायरन पोलार्ड कि पारी

इसी तरह कि बल्लेबाजी करने वालों के लिस्ट में जो तीसरा नाम है वो है कायरन पोलार्ड का। पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबले में एक ओवर 36 रन जड़ दिए थे। पोलार्ड ने उस मैच में धनंजय कि तरफ से डाले गए छठे ओवर में छः छक्के जड़े थे। सबसे गजब कि बात तो ये है कि धनंजय इसी मैच के अपने इससे पहले ओवर में हैट्रिक विकेट ली थी। लेकिन पोलार्ड ने उनकी खुशी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। पोलार्ड की इसी पारी कि बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 132 रन के टारगेट को 13.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Read more: https://shabdsanchi.com/big-political-crisis-on-mahayuti-government-of-maharashtra/

रोहित ओर रिंकू की करीम जनत के हिलाफ़ विस्फोटक पारी

अब बात करते हैं रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की. दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत के ओवर में 36 रन बनाए. दरअसल, भारतीय पारी का आखिरी ओवर करीम जनत लेकर आए। रोहित ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. ये गेंद भी नो बॉल थी. अगली गेंद फ्री हिट थी, रोहित ने एक और छक्का जड़ दिया. तीसरी लीगल डिलीवरी पर रोहित ने सिंगल लिया। रिंकू ने बाकी तीन गेंदों को सिक्सर्स के लिए बाउंड्री के बाहर उड़ा दिया। ऐसे में इस ओवर में कुल 36 रन बने. मैच में दो बार सुपर ओवर हुआ. जिसमें आख़िरकार टीम इंडिया को जीत मिली.

Read more:https://shabdsanchi.com/priyanka-gandhi-from-waynad-will-contest-elections-rahul-vacated-the-seat-party-of-india-will-cmpete/

दीपेन्द्र सिंह एरी vs कामरान खान

इस लिस्ट में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी का नाम भी शामिल है. इस साल अप्रैल में कतर के खिलाफ खेले गए मैच में नेपाली बल्लेबाज ने कामरान खान के ओवर में छह छक्के लगाए थे। ऐरी ने नेपाली पारी के आखिरी ओवर में यह कारनामा किया था. ऐरी ने 21 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसके चलते टीम ने 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए कतर की टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी.

visit our youtube channel: https://youtu.be/PTr6YTTI8O4?si=_hQYktqkvnG1vjd_

Exit mobile version