Site icon SHABD SANCHI

T20 World Cup Final : फाइनल मैच में पहली बार पहुंची South Africa, Afghanistan को दी शर्मनाक हार

T20 World Cup Final South Africa

T20 World Cup Final South Africa

T20 World Cup Final South Africa News: आज 27 जून की सुबह त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान टीम को 9 विकेटों से हराकर बहुत ही शर्मनाक शिकस्त दी और इसी के साथ अपने क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में प्रवेश करने जा रही है।

आज टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया,जिस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में ही आल आउट कर चारो खाने चित कर दिया।

अफगानिस्तान ने केवल 56 रनो की पारी खेली , दूसरी इनिंग में जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरी तो 8.5 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जिसमे 1.5 ओवर में सिर्फ क्वॉन्टिन डिकॉक का 1 विकेट फज़लहक़ फारुकी ने लिया।इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आर. हेंड्रिक्स और मारक्रम ने नाबाद पारी खेलकर टीम को जीता दिया।

आगे की राह ;

साउथ अफ्रीका की इस धमाकेदार जीत के बाद अब इस टीम ने सीधा फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है जो 29 जून को रात 8 बजे से भारत या इंग्लैंड के साथ खेला जायेगा। आप को बता दे की 27 जून की शाम 6 बजे से भारत के साथ इंग्लैंड का मुकाबला गुयाना के प्रेविडेन्स स्टेडियम में होगा ,जिसमे विजेता टीम फाइनल में साऊथ अफ्रीका के साथ भिड़ेगी।

अफगानिस्तान के सपनो पर फिरा पानी ;

इतिहास में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम में जीत की उम्मीद जगी थी, ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद पूरे अफगानिस्तान में जश्न मनाया गया लेकिन अब फाइनल के इतना करीब आकर मि,मिली हार ने अफगानिस्तान समर्थकों को निराश कर दिया.मुकाबले के बाद खुद कप्तान राशिद संग अन्य समर्थक भी रोने लगे।

Exit mobile version