Site icon SHABD SANCHI

T20 World Cup 2024: सुपर 8 में अफगानिस्तान से होगी भारत की भिड़ंत

T20 World Cup 2024 में सभी आठ टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। तीन जीत और कुल सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के बाद भारत को इस राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भारत के साथ ग्रुप-1 में शामिल हैं। सोमवार को बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई. यह इस ग्रुप में शामिल होने वाली चौथी टीम बन गई.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की स्कॉटलैंड पर दूसरे ओवर में जीत के बाद ग्रुप 2 की चारों टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. इस समूह में संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल हैं। सुपर-8 का पहला मैच 19 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगा.

Read More: https://shabdsanchi.com/pakistani-cricekt-team-out-from-t20-world-cup/

सुपर- 8 में भारत के मैच

सुपर-8 में भारत अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा. ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. सुपर-8 में भारत के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार खेले जाएंगे. 22 जून को नॉर्थ एंड में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इस दौर में भारत अपना आखिरी मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

Read More: https://shabdsanchi.com/delhi-airport-electricity-break-down/

इस दिन भारत खेलेगा सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भी उसी दिन भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गुयाना में खेला जाएगा. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह गुयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा.

फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में रात 8 बजे खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

visit on our youtube channel: https://youtu.be/Q5J4SB96Y0M?si=8j7LJOuRhZhraJcv

Exit mobile version