T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं था। इसमें एक्शन, थ्रिलर और इमोशनल हर सीन नज़र आये। इस मैच में कई बार ऐसे मौके आए, जब लगा कि भारत के हाथ से मैच निकल गया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैसलों से बाजी पलट दी और भारतीय टीम को हारी हुई बाजी जिता दी। 13 साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम ने ख़ुशी का मौका दे ही दिया। रोहित की टीम ने साउथ अफ्रीका से टी-20 वर्ल्ड कप ऐसे छीन जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जिस फाइनल मैच में हर कोई भारत को हारा हुआ मान बैठा था। उसे भारतीय टीम के जांबाजों ने जीतकर दिखा दिया। पूरे वर्ल्ड कप में जमकर बल्लेबाजी करने वाले रोहित फाइनल में नहीं टिक पाए, जबकि कोहली अडिग रहे और 76 रन बनाए। वहीं अक्षर और शिवम ने भी पूरा जोर लगाया और 177 रन का टारगेट दिया।
बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर तक तक तेजी से जीत की तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी ने उनके जीत की आस पर पानी फेरते हुए इंडिया की मैच में वापसी करा दी। वहीं सूर्यकुमार यादव भले ही रन नहीं बना पाए, लेकिन उनके एक कैच से मैच का रुख मोड़ दिया। मैच के आखिरी ओवर तक टीम भारतीय टीम जूझती रही और दक्षिण अफ्रीका के हाथ से जीत छीन ली। दक्षिण अफ्रीका को 169 पर समेत दिया और 7 रन से हरा दिया।
इसे भी पढ़ें : Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, जानिए यात्रा से जुड़े तथ्य
फाइनल मैच के शुरुआती आठ गेंद में ही भारत ने पांच चौकों की मदद से 23 रन बना लिए थे। जिसे देखकर लगा कि टीम इंडिया एक विशाल स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन केशव महाराज ने कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ा। इसके कुछ ही देर बाद जब सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम 150 के स्कोर पर ही सिमट जाएगी। लेकिन पांचवें ओवर में 34 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया और अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए उतारा। अक्षर ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और 31 गेंद में 47 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी। विराट कोहली के साथ मिलकर अक्षर ने 72 रनों की शानदार साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए।
बुमराह पर खेला बड़ा दांव
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई हैरान कर देने वाले फैसले लिए। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 18 गेंद में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी। डेविड मिलर और मार्को यानसेन मैदान पर बैटिंग कर रहे थे। सभी भारतीय टीम के जीत की उम्मीद खो चुके थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अभी हार नहीं मानी थी, उन्हें जीत का भरोसा था। रोहित शर्मा ने गेंद बुमराह को सौंप दी। बुमराह का यह लास्ट ओवर था फिर भी रोहित ने बड़ा दांव खेला। बुमराह भी अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर एक विकेट झटका। अब दक्षिण अफ्रीका को लास्ट 12 गेंद में 20 रन चाहिए थे। अब मैच उनके हाथों से फिसल चुका था।
हार्दिक पांड्या पर जताया भरोसा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने देखा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिनर्स पर आसानी से बड़े बड़े शॉट्स मार रहे हैं तो उन्होंने रवींद्र जडेजा से सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कराई। जिसमें जडेजा ने 12 रन दिए। इसके बाद रोहित ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया और पांड्या ने भी निराश नहीं किया। हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटक लिए।
Visit our youtube channel: shabd sanchi