Site icon SHABD SANCHI

T20 World Cup 2024: सेमाइफाइनल मैच में बारिश की संभावना,अब क्या होगा भारत का?

T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुयाना पहुंच गई है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच (India vs England) के लिए जब टीम इंडिया गुयाना में उतरी तो मौसम साफ था. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही थी. क्या 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है? या फिर फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं पूरा अपडेट. टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे. यह मैच 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. अगर भारत का समय बताएं तो मैच 27 जून को रात 8 बजे से होगा. लेकिन मैच को लेकर मौसम का पूर्वानुमान फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के दौरान हल्की बारिश की वजह से खेल प्रभावित हो सकता है. इतना ही नहीं, दिन चढ़ने के साथ बारिश बढ़ने की भी संभावना है. शाम 5 से 6 बजे के बीच बारिश तेज हो सकती है।

बारिश होने की 60 फीसदी चांस है

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जून को दिन में गुयाना में बारिश होने की 61 फीसदी संभावना है। नमी 78 फीसदी रहेगी। शहर का तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं, रात में शहर में बारिश होने की 24 फीसदी संभावना है। लेकिन भारत-इंग्लैंड का मैच दिन में ही होना है।

अब अगर बारिश होती है तो मैच पर असर पड़ेगा. ओवरों में कटौती होगी. अगर बारिश लंबे समय तक होती है तो मैच रद्द भी हो सकता है. ऐसे में कौन सी टीम सेमीफाइनल से फाइनल में जाएगी और ICC ने मैच के लिए रिजर्व डे जैसी कोई व्यवस्था की है या नहीं, ये भी पता है. ICC ने बारिश के कारण मैच खत्म होने के बाद 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है. यानी रिजर्व डे जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. इसके बाद भी अगर मौसम और पिच खेलने के अनुकूल नहीं रहे तो मैच रद्द भी हो सकता है. अब सवाल ये उठता है कि अगर मैच रद्द होता है तो फाइनल कौन खेलेगा? तो आपको बता दें कि अगर मैच रद्द होता है तो सुपर 8 में ग्रुप की टेबल टॉपर टीम भारत फाइनल में पहुंच जाएगी. ICC के नियमों के मुताबिक सेमीफाइनल और फाइनल मैच में नतीजे के लिए कम से कम 10 ओवर का मैच जरूरी है.

लेकिन यहां हम आपको एक बात बता दें। आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के लिए अलग व्यवस्था की है। अगर 27 जून की सुबह होने वाला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसके बाद भी अगर मैच नहीं होता है तो सुपर 8 ग्रुप की टेबल टॉपर टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। यानी अगर मैच रद्द होता है तो दक्षिण अफ्रीका फाइनल खेलेगा।

अभी तक बारिश ने नहीं किया है मैच प्रभावित

हालांकि, राहत की बात यह है कि गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक टूर्नामेंट का एक भी मैच बारिश से प्रभावित नहीं हुआ है। यहां इस टी-20 वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जा चुके हैं। सुपर-8 स्टेज का एक भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला गया। स्टेडियम में पिछला मैच 9 जून को वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। युगांडा की टीम 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज ने यह मैच 134 रन से जीत लिया था। यहां का सर्वाधिक स्कोर 183 है। पिछले 5 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ऑलआउट हुई है।

Exit mobile version