Rohit Sharma Virat Kohli Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम की नींव माने जाते हैं. क्रिकेट प्रसंशकों का मानना है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हों तो भारत किसी भी परिस्थि से निपटने में सक्षम है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की 14 महीने बाद T20 में वापसिहोने वाली वाली है.
पिछले T20 में मिले हार के बाद भारतीय सेलेक्टर्स टीम में युवाओं को खूब मौक़ा दे रहें थे. जिससे कि रोहित और विराट के लिए जगह बनाना मुमकिन नहीं हो पा रहा था. हालाँकि सभी युवाओं का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ रहा. पर अब T20 के आगामी टूर्नामेंट में भारत के टीम मैंनेजमेंट ने एक बार फिर रोहित और विराट को प्लेइंग 11 में जगह देने का निर्णय लिया है.
विराट और रोहित की T20 में हुई वापसी
Rohit Sharma Virat Kohli Return Meaning Decode: आपको बता दें कि 11 जनवरी 2024 से भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की T20I सीरीज में उतरेगी। जहां दर्शक इस बार अपने मनपसंद खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी खेलते हुए देख सकेंगे। अब, ऐसे में सवाल यह बन रहा है कि आखिर टीम मैंनेजमेंट ने इतना बड़ा फैसला इतने दिनों बाद क्यों लिया. आइए आपको इसका भी जवाब देते हैं.
टीम मैंनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक़ टीम मैंनेजमेंट यह चाहती है कि इस T20 वर्ल्डकप में भी वही टीम उतरे जो की पिछले ODI वर्ल्डकप में उतरी थी. BCCI के सीनियर ऑफिसियल का कहना है कि टीम भले ही कप को अपने नाम करने में असफल रही हो पर पूरे टूर्नामेंट में एक-एक खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. पूरी टीम आक्रामकता के साथ खेली थी जो की T20 वर्ल्डकप में काफी मददगार सिद्ध हो सकता है. यही कारण है कि टीम में रोहित और विराट की वापसी हो रही है.
Also read: Iran News: ईरान में हुए धमाके में अबतक 73 की मौत; क्या ये आतंकी हमला था?
दोनों खिलाडियों के लिए ये टूर्नामेंट बहुत जरूरी
India Afghanistan T20 Series: वहीँ आपको बता दें कि अगर विराट और रोहित को T20 विश्वकप में शामिल होना है तो बांग्लादेश के विरुद्ध इस टूर्नामेंट का हिस्सा होना अतिआवश्यक है. क्योकि यह वर्ल्डकप से पहले होनेवाला आखिरी T20 घमासान होगा जिसमे खिलाड़ी खुद को साबित करने और अपनी प्रतिभा को परखने उतरेंगे. हालाँकि इसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल की और कुछ कर जायेंगे जहा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन का पैमाना तय किया जाएगा.
नया कीर्तिमान रचने का मौक़ा
जानकारी हो कि रोहित शर्मा 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिंसा थे तो वही विराट कोहली 2011 के वनडे विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. ये दोनों खिलाड़ी कभी भी एक साथ खेलते हुए वर्ल्डकप नहीं जीत पाए हैं. जिसे पूरा करने का मुका इस बार इनके हाथों में हैं.
Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi