स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के बाद रीवा के खिलाड़ियों के लिए एक और सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पेश किया प्रस्ताव

Synthetic athletic track will be constructed in Rewa

Synthetic athletic track will be constructed in Rewa: मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाक़ात की। उनके साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा भी मौजूद रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने विंध्य के विकासशील बनाने को लेकर चर्चा की। साथ ही सिंथेटिक एथलेटीक ट्रैक निर्माण का प्रस्ताव प्रेषित किया।

बतादें कि विंध्य क्षेत्र के संभागीय मुख्यालय रीवा में हाल ही में भव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। जहां दूरस्थ क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निरंतर प्रयास कर रही हैं। जहां से विंध्य के विभिन्न क्षेत्रो के खिलाडी उभर कर सामने आ रहे हैं। इन प्रतिभागियों के विकास हेतु अब सिंथेटिक एथिलेटीक ट्रेक का निर्माण कराया जाए। इसके लिए डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकार कर 10 करोड़ 33 लाख की लगत के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण का प्रस्ताव प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *