Swati Sachdeva Controversial Video: भारत में इस समय पता नहीं लोगों को क्या ही हो गया है. हर कोई किसी का किसी की बात पर ऑफेंड हुए जा रहा है। कोई आपस में मजाक कर रहा है, किसी तीसरे आदमी को गाली दे रहा है तो सुनने वाले बुरा मान जा रहे हैं. समय रैना (Samay Raina) के बाद अब समाज के चिंतकों के निशाने में स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा हैं (Swati Sachdeva) हैं. जिन्हे ट्विटर में मौजूद मॉरल पुलिस घटिया कह रही है.
स्वाति सचदेवा का वीडियो वायरल
Swati Sachdeva Viral Video: स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा के लोग पीछे पड़ गए हैं. सोशल मीडिया में उन्हें गाली बकी जा रही है. लोग कह रहे हैं कि स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर ये कॉमेडियंस अपने मम्मी-पापा के बारे में बेहूदा बातें कह रहे हैं. मतलब की सोशल मीडिया में यूजर्स इतने नैतिक मूल्यों वाले हैं कि इन्हे यह भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि कोई दूसरा व्यक्ति अपने पैरेंट्स के बारे में ऊल-जलूल बोले तो इन्हे बुरा लगने लगता है।
Swati Sachdeva की क्या गलती?
Swati Sachdeva का एक वीडियो वायरल है जिसमे वो सैक्स टॉय वाइब्रेटर की बात कर रही हैं (Swati Sachdeva Vibrator Video). स्वाति कहती हैं कि ‘मुझे तो यह डर था कि कहीं मम्मी मेरा वाइब्रेटर उधार न मांग लें’ वो ऐसी कहानी सुना रही थीं कि उनकी माँ ने उनके रूम में रखा वाइब्रेटर पकड़ लिया था. स्वाति ने अपने वाइब्रेटर को घर का दामाद भी बताया
Swati Sachdeva Vibrator Standup Video:
अब Swati Sachdeva को गालियां पड़ रहीं
इस वीडियो को देखने के बाद लोग भयंकर गुस्सा हो गए. लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि इसे भी जेल भेज देना चाहिए।
लोग कह रहे हैं की कोई मर्यादा नहीं रह गई है
Arrest Swati Sachdeva
यार सुनो
स्वाति सचदेवा ने जो कॉमेडी की वो किसी को अच्छी लगेगी किसी को बुरी, अब इंटरनेट में क्या स्वाति सचदेवा का वीडियो ही बुरा है? नहीं था. अगर आपको किसी की कॉमेडी पसंद नहीं आती है तो मत देखो, वो आपके लिए है ही नहीं आप कॉमेडी विथ कपिल देखो।