Swati Maliwal: 27 जनवरी को दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटें खाली होने वाली हैं.इन सीटों के लिए 19 जनवरी को चुनाव होने हैं.चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स के नाम पब्लिक कर दिए हैं.आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal), राजयसभा सांसद संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता को टिकट दिया है.
शराब घोटाले में संजय सिंह अभी जेल में बंद है लेकिन कोर्ट ने उन्हें जेल से ही चुनाव लड़ने की इजाज़त दे दी है.जिसको मद्देनजर उन्होंने जेल से ही नामांकन दाखिल कर दिया है.
19 तारीख को होने वाले चुनावों के नामांकन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गयी है.
राज्यसभा में AAP के कुल 10 सदस्य हैं. बीजेपी, कांग्रेस और TMC के बाद सांसदों के लिहाज से AAP चौथी सबसे बड़ी पार्टी है.
पेशे से चार्टर्ड अकॉउंटेड नारायण दास गुप्ता और सांसद संजय सिंह का ये दूसरा टर्म है.वहीँ स्वाति मालीवाल Swati Maliwal को पहली बार मौका दिया जा रहा है.स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की चीफ हैं वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जानी जाती हैं.
स्वाति मालीवाल Swati Maliwal वीमेन राइट्स एक्टिविस्ट रह चुकी हैं.वो महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा, उसे रोकने के लिए कानून बनाने और जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने से जुड़े कई आंदोलनों से जुड़ी रही हैं.साल 2015 में उन्हें दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष (Dilli mahila Ayog Adhyaksh) बनाया गया था।
दरअसल AAP के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता का कार्यकाल इसी महीने ख़तम होने वाला है.आम आदमी पार्टी का कहना है कि सांसद सुशील गुप्ता ने पार्टी के सामने आगे हरियाणा की चुनावी राजनीति में काम करने की इच्छा जताई की है. वो हरियाणा में AAP प्रभारी हैं, जहां इस साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं।आम आदमी पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा कि हम सुशील कुमार गुप्ता के इस फैसले का सम्मान करते हैं और इसीलिए आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को मौका दिया है.